Jamshedpur News : सप्ताह भर के अंदर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस नहीं चली, तो प्लेटफॉर्म पर धरना-प्रदर्शन
Jamshedpur News : टाटा से अमृतसर के बीच चलने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को कुहासा का कारण बताकर चार माह (मार्च तक) के लिए बंद कर दिया गया है. सीजीपीसी के प्रतिनिधियों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है.
सीजीपीसी ने टाटानगर एरिया मैनेजर को ज्ञापन सौंप दिया अल्टीमेटम
Jamshedpur News :
टाटा से अमृतसर के बीच चलने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को कुहासा का कारण बताकर चार माह (मार्च तक) के लिए बंद कर दिया गया है. सीजीपीसी के प्रतिनिधियों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंच कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया. टाटानगर के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक अभिषेक सिंघल को ज्ञापन सौंप सप्ताह के अंदर इस ट्रेन को चालू कराने और जम्मूतवी एक्सप्रेस को टाटानगर सप्ताह में तीन दिन की बजाय रोजाना चलाने की मांग की. सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि इस ट्रेन को रद्द किये जाने से पंजाब एवं अन्य कई स्थानों पर आने-जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 2023 में भी इस ट्रेन को दो माह के लिए बंद किया गया था. टाटानगर स्टेशन पर रेल मंत्री ने सीजीपीसी को भरोसा दिया था कि ट्रेन बंद नहीं होगी, परंतु उसे फिर बंद कर धोखा देने का काम किया गया. इसे सिख समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगा. सीजीपीसी की मांग को यदि रेलवे ने सप्ताह भर के अंदर पूरा नहीं किया, तो टाटानगर स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.ज्ञापन सौंपनेवालों में चंचल सिंह, महेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, कुलविंदर सिंह पन्नू, गुरनाम सिंह बेदी, महेंद्र पाल सिंह भाटिया, सुखदेव सिंह बिट्टू, इंद्रजीत सिंह, लखविंदर सिंह, रविंद्र सिंह, रज्जी कौर, बबली कौर समेत काफी संख्या में कई गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधान-पदाधिकारी उपस्थित थे.
जलियांवाला बाग ट्रेन को फिर से चलाये रेल मंत्रालय : सतनाम गंभीर
जमशेदपुर.
टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग ट्रेन को रद्द नहीं करने के लिए ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है. पत्र को पीएमओ और रेलमंत्री को ट्वीट किया गया है, ताकि मांग पर शीघ्र कार्रवाई हो. सतनाम गंभीर ने ट्रेन को बार-बार रद्द किये जाने से यात्रियों को होने वाली असुविधा से अवगत कराया. कहा कि टाटानगर से अमृतसर के बीच चलने वाली जलियांवाला बाग ट्रेन को तीन माह के लिए रद्द कर दिया गया है, जो न्यायसंगत नहीं है. बिहार-उत्तर प्रदेश, पंजाब जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है