Jamshedpur News :
जेम्को में बन रहे कांबी मिल प्लांट में कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने रविवार को पूर्व सीएम रघुवर दास और जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू से मुलाकात की. जेम्को कांबी मिल के एईराइस कंपनी के ठेका कर्मचारियों ने फाइनल सेटलमेंट राशि नहीं मिलने की बात से उन्हें अवगत कराया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टाटा प्रबंधन से बात की और एक दिन के अंदर समस्या समाधान करने को कहा. साथ ही उन्होंने एक दिन के अंदर समस्या समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. विधायक पूर्णिमा साहू ने भी टाटा प्रबंधन और एजीएम अमित से समस्या समाधान करने को कहा. शनिवार को कर्मचारियों ने कंपनी गेट के आगे अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था. कर्मचारियों का कहना है कि बुधवार को विधायक के पहुंचने पर प्रबंधन के अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि वे इस मामले को सुलझा लेंगे, लेकिन अब वेज स्लिप व फाइनल सेटलमेंट का पूरा पैसा देने में आनाकानी कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि कांबी मिल में निर्माण का काम समाप्ति की ओर है. ठेका कर्मचारी चाहते हैं कि उन्हें फाइनल सेटलमेंट का पैसा मिले, लेकिन ठेका कंपनी कर्मचारियों का 10 से 15 दिनों का ही वेज स्लिप बनाकर दे रही है. जबकि कई कर्मचारी तीन से चार साल पहले से कार्यरत हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है