Jamshedpur News : दो दिनों में कचरा की समस्या का निष्पादन नहीं, तो जनता करेगी सीधी कार्रवाई : सरयू
Jamshedpur News : विधायक सरयू राय ने जिले के डीसी से मुलाकात कर मानगो नगर निगम क्षेत्र में कचरा निष्पादन की समस्या का शीघ्र निदान करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मानगो की जनता का धैर्य टूटने की कगार पर पहुंच गया है.
डीसी सुनिश्चित करायें जेएनएसी की तरह मानगो का कचरा बारा में गिरे : सरयू राय
Jamshedpur News :
विधायक सरयू राय ने जिले के डीसी से मुलाकात कर मानगो नगर निगम क्षेत्र में कचरा निष्पादन की समस्या का शीघ्र निदान करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मानगो की जनता का धैर्य टूटने की कगार पर पहुंच गया है. दो दिनों के भीतर अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मानगो की जनता सीधी कार्रवाई पर उतरने के लिए विवश हो जायेगी. सरयू राय ने कहा कि जेएनएसी की तरह मानगो नगर निगम क्षेत्र का कचरा सिदगोड़ा के बारा में गिराया जाये. डीसी टाटा स्टील से वार्ता कर यह सुनिश्चित करायें कि मानगो का कचरा भी वहीं गिरेगा, जहां जेएनएसी का कचरा गिर रहा है. 2010-11 से जेएनएसी और मानगो का कचरा बारा में गिरता था. बाद में टाटा लीज की जमीन पर ही मरीन ड्राइव के किनारे मानगो और जेएनएसी का कचरा टाटा स्टील की सहमति से गिरने लगा. रिहायशी इलाका के बीच होने के कारण, कचरा ढेर में आग लगते रहने के कारण एनजीटी ने अप्रैल 2023 में हस्तक्षेप किया तो जेएनएसी का कचरा बारा कॉम्प्लेक्स में गिरने लगा और मानगो की समस्या को वैसे ही छोड़ दिया गया. सरयू राय ने डीसी से कहा कि मानगो निगम के प्रयास किए जाने के बावजूद रोज निकल रहे कचरा का पूरा उठाव नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि मानगो नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह कचरा भरा पड़ा है.टाटा स्टील मानगो के प्रति अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती
सरयू राय ने कहा कि टाटा स्टील मानगो के प्रति अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती. मानगो के साथ टाटा स्टील का अटूट संबंध है. इस संबंध पर आंच नहीं आनी चाहिए. जेएनएसी के वार्ड 7, 8, 9 से ही एमएनएसी बना है. टाटा स्टील कर्मियों का निवास मानगो में होना आदि टाटा स्टील और मानगो के बीच सक्रिय संबंध के उदाहरण हैं. इस प्रकार जेएनएसी के साथ-साथ मानगो नगर निगम का भी टाटा स्टील की जनसुविधा संरचनाओं पर अधिकार बनता है. इसे ध्यान में रखते हुए डीसी को मानगो के कचरा प्रबंधन के लिए सिदगोड़ा सीआरएम बारा में स्थान सुनिश्चित कराना चाहिए.मानगो क्षेत्र का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला
कचरा उठाव मामले को लेकर मानगो क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को डीसी से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मानगो की लगभग चार लाख जनता कचरा उठाव नहीं होने से त्राहिमाम कर रही है. दुर्गंध की वजह से लोगों का जीना मुहाल है. महामारी फैलने की आशंका अढ़ती जा रही है. जेएनएसी की तर्ज पर ही मानगो निगम का कचरा सिदगोड़ा बारा परिसर के डंपिंग यार्ड में डंप करने की मांग की. कचरा निष्पादन को लेकर जिला प्रशासन का ढुलमुल एवं संवेदनहीन रवैया है. इसमें जल्द सुधार नहीं होता है, तो वृहत जन-आंदोलन किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में सुबोध श्रीवास्तव, पप्पू सिंह, मस्तान सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, मंजू सिंह, कन्हैया ओझा, प्रेम सक्सेना, शेषनाथ पाठक, प्रवीण सिंह, प्रकाश कोया, मल्लू सिंह, सुशीला शर्मा, त्रिलोचन सिंह, संजीव सिंह, दर्शन सिंह, शिवपूजन सिंह, राजू सिंह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है