23 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : जलापूर्ति शुरू नहीं हुई तो 1.5 लाख लोग एकजुट होकर करेंगे वोट बहिष्कार

Jamshedpur News : ग्राम विकास संघर्ष समिति के संयोजक शिवजी सिंह एवं पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में रविवार को पानी नहीं तो वोट नहीं के समर्थन में सुबह 7 बजे से साईं मंदिर, यादव क्लब के सामने से पद यात्रा निकाली गयी.

बागबेड़ा के लोगों ने पानी नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा, निकाली पदयात्रा

Jamshedpur News :

ग्राम विकास संघर्ष समिति के संयोजक शिवजी सिंह एवं पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में रविवार को पानी नहीं तो वोट नहीं के समर्थन में सुबह 7 बजे से साईं मंदिर, यादव क्लब के सामने से पद यात्रा निकाली गयी. पदयात्रा में लोग पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा लगा रहे थे. पदयात्रा साईं मंदिर से शुरू होकर कीताडीह, ग्वालापट्टी, कीताडीह गुरुद्वारा रोड, मस्जिद पट्टी, मुइगुट्टू, हरहगुटटू का भ्रमण कर गांधीनगर शाखा मैदान में सभा में तब्दील हो गयी. सभा में पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का काम कछुए की चाल से कर रही है. 237 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है. दर्जनों बार जलापूर्ति की समय सीमा फेल हो चुकी है. पेयजल स्वच्छता विभाग विधानसभा चुनाव के पहले बागबेड़ा जलापूर्ति योजना से जलापूर्ति शुरू करे, नहीं तो बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह, करनडीह के लगभग 1.5 लाख लोग एकजुट होकर वोट का बहिष्कार करेंगे.पदयात्रा में मुख्य रूप से श्याम किशोर, शिवजी सिंह, नीरज सिंह, किशोर यादव, सुनील गुप्ता, विनोद राम, चतरभुज सिंह, राहुल, जेपी गोस्वामी, पिंटू सिंह, कुमुद यादव, प्राण राय, भगवान शर्मा, भोला यादव, दिलीप सिंह, संतोष राय, महादेव साहू, विष्णु ठाकुर सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें