जिला बार एसोसिएशन में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक का हुआ अभिनंदन
Jamshedpur News :
नव निर्वाचित विधायक सरयू राय ने कहा कि मेरे काम में कोई गलती दिखे, तो मुझे बतायें, तत्काल सुधारुंगा. जरूरत पड़ी तो काम भी रोक दूंगा. मेरा मकसद व सोच है समाज में बेहतर तरीके से काम किया जाये. इसमें आप सभी अधिवक्ताओं का सहयोग चाहता हूं. उक्त बातें मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन में संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सरयू राय ने कही. मौके पर सरयू राय का स्वागत किया गया. श्री राय ने कहा कि कानून में काफी परिवर्तन हुआ है. अब नये कानूनी प्रावधान लागू हैं. लोगों को यह लग रहा था कि नये कानून, उनके प्रावधान के लागू होने से परेशानी होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. नये कानून को लेकर आम लोगों को कोई शंका नहीं है. श्री राय ने बार एसोसिएशन के अलावा जमशेदपुर के अधिवक्ताओं से जरूरी कामों और योजनाओं के लिए सुझाव मांगे. मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन दास के अलावा स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बोलाइ पंडा, महासचिव कुमार राजेश रंजन, सजीव रंजन बरियार, राजहंस तिवारी, आरडी सिंह, वीरेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है