Jamshedpur News : जमशेदपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता : डॉ इरफान अंसारी

Jamshedpur News : जमशेदपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इसे सरकार की और अपनी प्राथमिकता बतायी है. प्रभात खबर से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि नये एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जो भी कमियां है, उन्हें जल्द पूरा किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:09 PM

Jamshedpur News :

जमशेदपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इसे सरकार की और अपनी प्राथमिकता बतायी है. प्रभात खबर से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि नये एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जो भी कमियां है, उन्हें जल्द पूरा किया जायेगा. जमशेदपुर से उनका दिल का रिश्ता है. जल्द ही वे जमशेदपुर आयेंगे, इस दौरान वे डिमना स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल, साकची एमजीएम अस्पताल और सदर अस्पताल खासमहल जाकर वहां की व्यवस्था को देखेंगे.

मोमिन कांफ्रेंस ने स्वास्थ्य मंत्री से रांची में मिलकर दी बधाई

मोमिन कांफ्रेंस के प्रदेश महासचिव सगीर अंसारी ने झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाये जाने पर डॉ इरफान अंसारी को रांची स्थित आवास पर जाकर बधाई दी. डॉ इरफान को फुलों का गुलदस्ता सौंपा और केक काटा. सगीर ने स्वास्थ्य मंत्री से जमशेदपुर के अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति का आग्रह किया. बधाई देनेवालों में सोहेल अख्तर, वकील अंसारी, सलीम अंसारी, अफरोज अख्तर अंसारी, सरफराज अंसारी, सरफराज अहमद समेत अन्य सदस्य मोमिन कांफ्रेंस से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version