केटीएम सवार दो बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद
Jamshedpur News :
साकची इलाके में सोमवार की सुबह केटीएम बाइक पर सवार दो बदमाशों ने आतंक मचाया. बदमाशों ने सोमवार की सुबह साकची थाना क्षेत्र में तीन महिलाओं के गले से सोने की चेन छिनतई कर भालुबासा की ओर फरार हो गये. घटना सुबह 8.30 से 9.15 के बीच की है. महज 45 मिनट में बदमाशों ने तीन घटना को अंजाम दिया. पहली घटना साकची गोलचक्कर के पास की है. बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी बाबा कुटी में रहने वाली मुस्कान कुमारी जायसवाल स्कूटी से अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़ने जा रही थी. इसी बीच रास्ते में बाइक सवार बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गये. घटना सुबह 8.40 बजे की है. साकची गोलचक्कर में छिनतई की घटना को अंजाम देने के महज पांच मिनट बाद बाइक सवार बदमाशों ने साकची बसंत टॉकिज के पास बिष्टुपुर परमानंद अपार्टमेंट निवासी व असिस्टेंट प्रोफेसर चैदिला वस श्री दिव्या के गले से सोने की चेन छिनतई कर ली. असिस्टेंट प्रोफेसर चैदिला वस श्री दिव्या स्कूटी से सिदगोड़ा जा रही थी. दोनों मामले की शिकयत करने साकची थाना पहुंचे ही थे कि बदमाशों ने बाराद्वारी सब्जी मंडी के पास साकची राजेंद्र नगर निवासी अमित कुमार मंडल की पत्नी के गले से सोने की चेन की छिनतई कर भालुबासा की ओर फरार हो गये. तीनों पीड़ितों ने साकची थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की तस्वीर पुलिस को मिली. उक्त तस्वीर के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है