Jamshedpur News : टेल्को में तेज रफ्तार ट्रक स्कूटी समेत बाप-बेटी को 200 मीटर तक घसीटते ले गया, दोनों की मौत, बेटा जख्मी
Jamshedpur News : टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को चौक के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को रौंद दिया. हादसे में स्कूटी सवार पिता कृष्णा शर्मा (40 वर्ष) और बेटी अंजली शर्मा (19 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-12T16-40-54-1024x683.jpeg)
कार्रवाई और मुआवजा की मांग को लेकर बस्तीवासियों ने जेम्को मेन रोड को किया जाम
Jamshedpur News :
टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को चौक के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को रौंद दिया. हादसे में स्कूटी सवार पिता कृष्णा शर्मा (40 वर्ष) और बेटी अंजली शर्मा (19 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उनका बेटा विक्की शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सभी बारीगोड़ा जनता रोड के रहने वाले हैं. कृष्णा शर्मा नुवोको कंपनी में ठेकेदारी में काम करते थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विक्की को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. घटना मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे की है. घटना के विरोध में बुधवार को मछुआ बस्ती और परिवार के लोगों ने मिलकर जेम्को-गोविंदपुर मुख्य सड़क को तीन घंटे तक जाम कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा शर्मा की बेटी अंजली को परीक्षा देने के लिए क्रिया योगा एक्सप्रेस (हटिया-हावड़ा ट्रेन) से रांची जाना था. कृष्णा अपनी बेटी को स्टेशन छोड़ने के लिए जा रहे थे. रात ज्यादा होने के कारण उनके साथ उनका बेटा विक्की भी साथ गया था. लेकिन स्टेशन देर से पहुंचने के कारण उनकी बेटी का ट्रेन छूट गया था. जिस कारण तीनों लोग वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे. स्टेशन से लौटते वक्त वे लोग लक्ष्मी नगर होते हुए जेम्को चौक पर पहुंचे. जहां मछुआ बस्ती के पास विपरित दिशा से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक स्कूटी को रौंदते हुए करीब 200 मीटर तक घसीटता रहा. उसके बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं टक्कर होने के कारण विक्की स्कूटी से दूर जा गिरा था. जिस कारण उसकी जान बच गयी. वहीं पिता-पुत्री का शरीर क्षत-विक्षत हो गया था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.200 मीटर तक घसीटता रहा ट्रक
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक पर सीमेंट लोड था. घटना के दौरान स्कूटी ट्रक के चक्का में फंस गयी. स्कूटी के साथ ही कृष्णा और अंजली भी ट्रक में फंस गये. ट्रक स्कूटी के साथ दोनों को करीब 200 मीटर तक घसीटते ले गया. घसीटने की वजह से दोनों के शरीर क्षत-विक्षत हो गये. वहीं स्कूटी के भी परखच्चे उड़ गये. सूचना मिलने के बाद जब परिवार के लोग सुबह घटनास्थल पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गये. घटनास्थल पर खून के निशान और दोनों के शरीर के टुकड़े वहां पड़े थे.तीन घंटे सड़क जाम, बीडीओ के आश्वासन पर शांत हुए लोग
आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर मछुआ बस्ती और परिवार के लोगों ने मिलकर बुधवार की सुबह जेम्को-गोविंदपुर मुख्य सड़क को टायर लगाकर तीन घंटे तक जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार और बीडीओ सुमित प्रकाश मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी भी की. बीडीओ ने परिजनों को बताया कि जो भी सरकारी प्रावधान है, उसके तहत उन्हें मुआवजा दिया जायेगा. साथ ही ट्रक के बारे में पता लगाया जा रहा है. पता लगने के बाद ट्रक चालक पर भी कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ.बस्ती के लोगों ने बताया कि आये दिन भारी वाहनों की चपेट में आने से दुर्घटनाएं हो रही है. बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. देर रात को हुई दुर्घटना के बाद भी पुलिस अब तक ट्रक के बारे में पता नहीं लगा पायी है. न ही परिवार के लोगों से मिलने पहुंची है. पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. बस्ती के लोगों ने बताया कि जब दुर्घटना होती है, तब प्रशासन की ओर से सड़क पर लाइट लगाने और ठोकर बनाने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन मामला शांत होने के बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी बेटी
अंजली के परिवार के लोगों ने बताया कि वह पढ़ने में काफी अच्छी थी. वर्तमान में वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. रांची में होने वाली किसी परीक्षा में शामिल होने के लिए वह ट्रेन से रांची जाने वाली थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है