जमशेदपुर, बिहार व विदेश में बड़ा अंपायर है निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु का
Jamshedpur News :
शहर में सामाजिक कार्य कर अपनी पहचान बनाने वाले सौरभ विष्णु (44 वर्ष) का जमशेदपुर ही नहीं बल्कि बिहार (आरा) और विदेश में कारोबार और बड़ा अंपायर है. कोल्हान के वे सबसे धनवान प्रत्याशी हैं. उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय नामांकन किया है. सौरभ दंपति 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक है. सौरभ के पास तकरीबन 70 करोड़ की संपत्ति है. उनके पास 26.21 करोड़ और उनकी पत्नी के पास 1.02 करोड़ की चल संपत्ति है. वहीं, सौरभ के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है और उनकी पत्नी के पास 55 करोड़ की अचल संपत्ति है. उनके पास बिहार के भोजपुर में चार करोड़ की आवासीय बिल्डिंग है. जबकि पत्नी का न्यूयार्क में 15 करोड़ के दो मकान हैं. पत्नी के पास 59.76 लाख रुपये के आभूषण हैं. 2.53 करोड़ का लोन है. इनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है. उन्होंने 2003 में एनआइटी जमशेदपुर से बीटेक की है. न्यूयार्क से एमबीए की डिग्री ली है. संपत्ति का ब्योरा (करोड़ों)नाम- अचल चल
सौरभ विष्णु-00.00- 26.21पत्नी- 1.02 -55 करोड़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है