28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो 20 साल बाद कोई घुसपैठिया होगा झारखंड का मुख्यमंत्री, जमशेदपुर में बोले हिमंत बिस्व सरमा

Jamshedpur News: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि अगर झारखंड में इसी तरह घुसपैठिए बढ़ते रहे, तो एक दिन यहां का सीएम घुसपैठिया ही होगा.

Jamshedpur News: असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के सह-प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि झारखंड की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है. पहले राज्य में घुसपैठियों की आबादी 20 प्रतिशत थी, अब बढ़कर 60-70 प्रतिशत हो गयी है. पाकुड़ के गांव से आदिवासी-मूलवासियों को निकल जाने के लिए कहा जा रहा है. यह राजनीति का नहीं, बल्कि गंभीर चिंतन का विषय है.

बिष्टुपुर में जमशेदपुर महानगर भाजपा की संगठनात्मक बैठक

हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि इस मामले में यदि नियमानुसार जल्दी कार्रवाई नहीं गयी, तो 20 साल के बाद झारखंड का मुख्यमंत्री कोई स्थानीय नहीं, बल्कि एक घुसपैठिया होगा और उसका आदेश यहां के लोगों मानना होगा. ये बातें श्री सरमा ने शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. वे यहां तुलसी भवन में जमशेदपुर महानगर संगठनात्मक बैठक में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने पहुंचे थे. इस अवसर पर उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद थे.

झारखंड सरकार बोले तो एक-एक घुसपैठिए को निकाल देंगे

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर झारखंड सरकार लिखकर देती है कि घुसपैठिए को बाहर निकालना केंद्र सरकार का काम है, तो हम एक-एक को बाहर निकाल देंगे. घुसपैठिए झारखंड में पहले से मौजूद हैं, इसलिए यह राज्य सरकार का मामला है. यह घुसपैठ का मुद्दा नहीं, बल्कि झारखंड की अस्मिता का सवाल है. इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय एक साथ लड़ना होगा. कौन विधायक बनेगा, अब यह मुद्दा नहीं है. झारखंड से घुसपैठियों को निकालने को मुद्दा बनाना होगा.

झारखंड में सीएम का चेहरा जनता होगी

झारखंड में भाजपा जीतती है, तो मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर उन्होंने सीधे जवाब नहीं दिया. फिर उनसे पूछा गया कि क्या बाबूलाल मरांडी या अर्जुन मुंडा, तो उन्होंने कहा कि भाजपा का चेहरा यहां की जनता होगी.

असम में चंडीगढ़ के बराबर जमीन मुक्त करायी

हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि उन्होंने असम में घुसपैठियों के खिलाफ संविधान के अनुसार कार्रवाई शुरू की है. चार-पांच साल में चंडीगढ़ जितनी जमीन घुसपैठियों से खाली करा ली है. मदरसे भी बंद करा दिये हैं. घुसपैठियों से जो नुकसान होना था, वह हो चुका है.

घुसपैठियों के मामले में असम नंबर वन, बंगाल दूसरे नंबर पर

घुसपैठियों के मामले में असम नंबर वन पर है. दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल, तीसरे पर झारखंड और चौथे पर त्रिपुरा है. श्री सरमा ने सीटों के फार्मूले पर कहा कि वह छोटी बातों में नहीं पड़ते. यह अंदरूनी मामला है. हम सभी हिंदू एक हैं, मिलकर लड़ेंगे. किसको कितनी सीटें दी जायेंगी, यह तय कर लेंगे. भाजपा यानी हिंदू का घर.

मुसलमान-मुसलमान करती रहती है कांग्रेस

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में हिंदू- मुसलमान बड़ा मुद्दा है. अगर यह मुद्दा नहीं होता, तो पाकिस्तान क्यों बनता? उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस को मुसलमान वोट नहीं देता. कम से कम भाजपा हिंदू-मुसलमान करती है, लेकिन कांग्रेस तो सिर्फ मुसलमान-मुसलमान करती है. राहुल गांधी जब अपनी जाति का नाम बताएंगे, तभी जातीय जनगणना होगी. अगर वह नाम व जाति नहीं बतायेंगे, तो जातीय जनगणना कैसे होगी.

Also Read

बोकारो का मौसम : लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पेड़ गिरे, सड़कों पर जलजमाव

Jharkhand Weather: लो प्रेशर, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और डिप्रेशन से झारखंड में भारी बारिश, रेल पटरी जलमग्न, सैकड़ों घरों में घुसा पानी

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज और कल इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी

रांची में भारी बारिश के बाद उतरी एनडीआरएफ की टीम, एक दिन में इतनी वर्षा, देखें VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें