एसडीओ धालभूम ने अंतरजिला चेकनाका का किया गया निरीक्षण, दिये निर्देश
Jamshedpur News :
स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर अंतरजिला सीमा डोबो पुल (दो मुहानी) पर स्थापित चेकनाका का धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने चेकनाका में पंजी संधारण की जांच की तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की उपस्थिति पंजी को देखा. इस दौरान उन्होंने दो-पहिया, चार पहिया, मालवाहक व वीआइपी वाहन आदि सभी की सघनता से जांच करने का निर्देश दिये. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2024 की तिथियां घोषित होने के साथ ही जिले में अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला चेकनाका सक्रिय हैं. जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के उपहार का अवैध परिवहन नहीं होने पाये जिससे चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके, इसके मद्देनजर सातों दिन 24 घंटे चेकनाका सक्रिय हैं तथा उड़नदस्ता एवं स्थायी चेकनाका के माध्यम से मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल द्वारा छोटे-बड़े वाहनों की गहन जांच की जा रही है. क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुपालन को लेकर राजनीतिक दलों के होर्डिंग/पोस्टर की भी जांच की गयी. जांच में उन्होंने पाया कि कई प्रमुख चौक चौराहों से पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटा लिए गए हैं, कुछ स्थानों पर हैं जिन्हें जल्द हटाने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है