Jamshedpur News : समय पर शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने का निर्देश
Jamshedpur News : सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने अपने ऑफिस सभागार में मंगलवार को जिले में चल रहे शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के चिकित्सा पदाधिकारी, जीएनएम व एमपीडब्ल्यू के साथ मासिक समीक्षा बैठक की.
मरीजों को परेशानी न हो, ऐसी व्यवस्था बनाएं : सिविल सर्जन
Jamshedpur News :
सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने अपने ऑफिस सभागार में मंगलवार को जिले में चल रहे शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के चिकित्सा पदाधिकारी, जीएनएम व एमपीडब्ल्यू के साथ मासिक समीक्षा बैठक की. जिसमें कई खामियां मिली, उसे सुधारने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिकायत मिल रही है कि कई केंद्र समय पर नहीं खुल रहे हैं. उन्होंने सभी डॉक्टरों और कर्मियों को समय पर केंद्र आने और जाने का निर्देश दिया. कहा कि मरीजों को कोई परेशानी न हो ऐसी व्यवस्था बनाएं. पाथ कंसल्टेंट अन्नू सुरीन ने रजिस्टर अपडेट करने की जानकारी दी. वहीं एसआई इंडिया इंप्लीमेंटेशन की डॉ. खुशबू कुमारी ने परिवार नियोजन कार्यक्रम में प्रयुक्त होने वाले रजिस्टर को अपडेट करने के बारे में पूरी जानकारी दी. इस दौरान शहरी डाटा प्रबंधक दीपक कुमार, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल, सरिता कुमारी, प्रदीप कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है