Jamshedpur News : लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी हर जानकारी होगी स्वास्थ्य विभाग के पास, सहियाओं को मिला यह निर्देश
Jamshedpur News : राज्य सरकार द्वारा सहिया ऐप तैयार किया गया है. सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने सहियाओं को ऐप लॉन्च करने के उद्देश्य एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी.
सहियाओं को डाटा अपलोड करने का निर्देश
Jamshedpur News :
राज्य सरकार द्वारा सहिया ऐप तैयार किया गया है. सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने सहियाओं को ऐप लॉन्च करने के उद्देश्य एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. साथ ही इसपर डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सहिया डोर-टू-डोर भ्रमण कर प्रत्येक परिवार के स्वास्थ्य से जुड़े डाटा संग्रह कर इस ऐप पर अपलोड करेंगी. सहिया को इस ऐप पर ग्राम स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर रिपोर्ट, शिशु जन्म, योग्य दंपती, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु निगरानी रिपोर्ट के अलावा परिवार के सदस्यों काे बीमारी एवं स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट अपलोड करनी है, ताकि विभाग के पास इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है