Jamshedpur News : भारतीय मानक उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप कार्य करे, यह जरूरी : कुणाल कुमार
Jamshedpur News : भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) जमशेदपुर कार्यालय ने मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित जेडीबीओ के कॉन्फ्रेंस हॉल में मंगलवार को मानक मंथन सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया.
बीआइएस जमशेदपुर ने एरियल बंच्ड केबल के लिए भारतीय मानक के मसौदे पर मानक मंथन सत्र का किया आयोजन
Jamshedpur News :
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) जमशेदपुर कार्यालय ने मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित जेडीबीओ के कॉन्फ्रेंस हॉल में मंगलवार को मानक मंथन सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया. सत्र में आइएस (इंडियन स्टैंडर्ड) 14255 के अनुसार 1100 वोल्ट तक के वर्किंग वोल्टेज के लिए एरियल बंच्ड केबल के लिए भारतीय मानक के मसौदे पर ध्यान केंद्रित किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीआइएस जमशेदपुर के निदेशक और प्रमुख कुणाल कुमार ने की. उन्होंने यह सुनिश्चित करने में सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय मानक मजबूत बना रहे और उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप कार्य करे. बीआइएस विभिन्न क्षेत्रों में मानकीकरण और गुणवत्ता आश्वासन को मजबूत करने के लिए मानक मंथन जैसी पहलों के माध्यम से उद्योग के हितधारकों के साथ जुड़ना जारी रखता है. कार्यक्रम में विभिन्न केबल निर्माण इकाइयों, लाइसेंसधारी और गैर-लाइसेंसधारी दोनों के 16 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सत्र के दौरान, भारतीय मानक (आइएस 14255) का विस्तृत अध्ययन किया गया और प्रतिभागियों ने मसौदा मानक के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए. मानक मंथन उद्योग के हितधारकों के लिए चर्चा में शामिल होने और मसौदा मानकों पर प्रतिक्रिया देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है