9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : गणेश, नीरज, कन्हैया, हरीश का जेल से निकलना हुआ मुश्किल

Jamshedpur News (Shyam Jha) : शहर में संगठित आपराधिक गिरोह चलाने वाले शातिर बदमाश गणेश सिंह, नीरज दूबे, कन्हैया सिंह, हरीश सिंह, प्रवीर सिंह समेत 20 अपराधियों का इस साल जेल से बाहर निकलना मुश्किल है.

तीन दिसंबर को सीसीए की अवधि होने वाली है समाप्त, पुलिस ने मुख्यालय को विस्तार के लिये भेजा पत्र

विकास तिवारी, भानू मांझी, अमर, सियाल, गुड्डू गोस्वामी का सीसीए 28 जनवरी तक बढ़ा

जिला पुलिस ने अपराधियों पर बढ़ायी दबिश

Jamshedpur News (Shyam Jha) :

शहर में संगठित आपराधिक गिरोह चलाने वाले शातिर बदमाश गणेश सिंह, नीरज दूबे, कन्हैया सिंह, हरीश सिंह, प्रवीर सिंह समेत 20 अपराधियों का इस साल जेल से बाहर निकलना मुश्किल है. जिला पुलिस शातिर अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी है. इसके लिये जिला पुलिस इस तैयारी में है कि जेल में बंद शातिर बदमाशों को फिलहाल बाहर न निकलने दिया जाये. जिला पुलिस द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के लिये जेल में बंद शातिर बदमाशों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगा रही है. जबकि जेल से बाहर रहकर अपराध को अंजाम देने वाले बदमाशों को तड़ीपार किया है. तड़ीपार की अवधि के दौरान जिला में प्रवेश करते ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज देगी. जेल में बंद शातिर बदमाश मानगो का गणेश सिंह, बागबेड़ा का नीरज दूबे, कन्हैया सिंह, गोलमुरी का सौरभ चौधरी उर्फ पूरन चौधरी, मानगो का डेविड टोप्पो, साजन मिश्रा, प्रवीर सिंह, नागेश्वर सिंह, राहुल सिंह और मो. नाजीर उर्फ चांद पर हाइकोर्ट की एडवाईजरी कमेटी द्वारा आगामी तीन दिसंबर तक सीसीए लगाया गया है. इन सभी पर चार सितंबर से तीन दिसंबर तक के लिये सीसीए लगाया गया था. इन सभी बदमाशों को कई केस में कोर्ट से जमानत मिल गयी है. लेकिन सीसीए लगने के कारण उनका जेल से निकलना मुश्किल है. इस बीच जिला पुलिस ने इन सभी बदमाशों की सीसीए की अवधि तीन माह तक बढ़ाने के लिये पुलिस मुख्यालय समेत गृह व कारा विभाग को पत्र लिखा है. गृह व कारा विभाग की अनुमति मिलने पर अगले तीन माह तक इन सभी बदमाशों को जेल के अंदर ही रहना होगा.

हरीश सिंह, विकास तिवारी, भानू मांझी, अमर, सियाल, गुड्डू गोस्वामी का सीसीए 28 जनवरी तक बढ़ा

इधर, जेल में बंद अखिलेश सिंह गिरोह के शार्प शूटर रहे हरीश सिंह, मानगो के शातिर अपराधी विकास तिवारी समेत अमर ठाकुर, कदमा का शातिर बदमाश भानू मांझी, सोनारी का शातिर बदमाश गुड्डू गोस्वामी, राकेश प्रसाद उर्फ जीतू, सोनू सिंह उर्फ सियाल की सीसीए की अवधि का विस्तार 28 जनवरी तक कर दिया गया है. सभी शातिर बदमाश हैं. इन पर हत्या, रंगदारी, फायरिंग समेत कई केस दर्ज हैं.

रवि दास, अंशु, सलमान, बसंत 25 जनवरी तक रहेगा तड़ीपार

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से सोनारी के शातिर बदमाश रवि दास, कन्हैया सिंह के भांजा भुइयांडीह निवासी अंशु चौहान, कदमा के मोहित सिंह और भालूबासा के सलमान खान की तड़ीपार की अवधि जनवरी माह तक बढ़ायी गयी है. भालूबासा के सलमान खान की तड़ीपार की अवधि 14 जनवरी तक बढ़ायी गयी है. जबकि जेम्को के गुरुदयाल सिंह उर्फ राजा दूबे, रवि दास, मोहित सिंह, अंशु चौहान, मो. फरीद उर्फ मो. इकबाल, मो. दानिश और बसंत उपाध्याय की तड़ीपार की अवधि 25 जनवरी तक बढ़ाई गयी है. वहीं, अविनाश उपाध्याय की तड़ीपार की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ायी गयी है.

विशाल दत्ता और शहनवाज फरार घोषित, तलाश में जुटी पुलिस

जिला पुलिस ने जेल से छूटे कई अपराधियों पर नजर रखने के लिये थाना हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया, जिसमें जिला के 16 शातिर बदमाशा शामिल हैं. जिसके तहत बदमाशों को प्रतिदिन थाना में जाकर रजिस्टर में हस्ताक्षर करना है. मगर शातिर बदमाश विशाल दत्ता और मो. शहनवाज उर्फ शाहरुख खान ने उक्त आदेश की अनदेखी कर दी. थाना में हाजिरी लगाने नहीं पहुंचने पर जिला पुलिस द्वारा दोनों को फरार घोषित कर दिया गया है. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है.

इन अपराधियों पर लगायी गयी है थाना हाजिरी

सन्नी कर्मकार, विशाल दत्ता, मो. शहनवाज उर्फ शाहरुख खान, गोरांगो दास, मो. कलाम, संतोष गोप, लालटू महतो, रोहित सिंह, बिट्टू शर्मा, सुमित पोद्दार, बंटी सिंह उर्फ पोलू, दीपक सिंह और ललित सिंह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें