Jamshedpur News : जेएमएम में जे का मतलब जुल्म , म से मर्डर व म से मनी माफिया : शिवराज सिंह चौहान
Jamshedpur News : गोपाल मैदान में आयोजित परिवर्तन महारैली की संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इतनी मूसलाधार बारिश में भी आप सभी जनता अपने प्रिय प्रधानमंत्री को देखने एवं सुनने आये हैं.
गोपाल मैदान में परिवर्तन महारैली में सत्तापक्ष पर जमकर बरसे भाजपा नेता
Jamshedpur News :
गोपाल मैदान में आयोजित परिवर्तन महारैली की संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इतनी मूसलाधार बारिश में भी आप सभी जनता अपने प्रिय प्रधानमंत्री को देखने एवं सुनने आये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आपसे मिलने 130 किमी की यात्रा सड़क मार्ग से करके आ रहे हैं. वे आपको एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिर झुकाकर प्रणाम करते हैं. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं संघर्षों का शंखनाद करने एवं युद्ध का बिगुल फूंक कर भ्रष्ट झामुमो- कांग्रेस की हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाने. ये बेईमान सरकार लेन-देन की सरकार हो गयी है. हर चीज यहां बिकती है बस खरीदने वाला चाहिए. शिवराज सिंह ने कहा कि जेएमएम में जे का मतलब जुल्म माफिया, म से मर्डर माफिया एवं म से मनी माफिया. यहां की सत्ताधारी नेताओं के यहां से करोड़ों रुपये निकल रहे हैं और ये जनता का पैसा बेशर्मी से लूटकर खाने वालों की सरकार को उखाड़ फेंकना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि अब कोई गरीब कच्ची छत के नीचे नहीं रहेगा. पीएम मोदी गरीबों को सिर्फ घर नहीं दे रहे बल्कि आत्म सम्मान से जिदंगी जीने का अवसर भी दे रहे हैं.झारखंड के हर वर्ग-समाज को हेमंत सरकार ने ठगा : बाबूलाल मरांडी
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं को दो हजार रुपये चूल्हा खर्च, ग्रीन कार्ड से मुफ्त अनाज, युवाओं को साल में पांच लाख नौकरी, नवविवाहिता को सोने का सिक्का, वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगों को ढाई हजार पेंशन, जैसे तमाम वादे झूठे निकले. शहीद निर्मल महतो की शहादत स्थली से झूठे वादे करने वाले हेमंत सोरेन ने विधानसभा में घोषणा की थी कि ग्रेजुएट को 5000 हजार एवं पोस्ट ग्रेजुएट को 7000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे. जल, जंगल एवं जमीन बचाने की बात करने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जल, जंगल एवं जमीन का सबसे अधिक लूट और दोहन किया है. 1951 के जनगणना में 44 प्रतिशत जनजातीय आबादी से लेकर 2011 में 28 प्रतिशत तक सीमित होती जनजातीय आबादी में 16 प्रतिशत की गिरावट आयी है, जो हम सभी के लिए चिंता की बात है.
झारखंड को बचाना है तो भाजपा को लाना होगा : चंपाई सोरेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोल्हान की धरती पर पहली बार मंच साझा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड टाइगर चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंडियों के हक-अधिकार की यदि किसी को चिंता फिक्र है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही है. भाजपा ही झारखंड को बचा सकती है. झारखंड में आदिवासियों का विकास नहीं हुआ. बांग्लादेशी झारखंड में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, इन्हें रोकने के लिए सिर्फ भाजपा ही तैयार है. आनेवाले चुनाव में झारखंड में भाजपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है. झारखंड को बचाना है तो भाजपा को लाना होगा. चंपाई सोरेन ने अपना भाषण जय झारखंड-जयश्री राम कह कर समाप्त किया.कांग्रेस ने आदिवासियों पर गोलियां चलायीं और आज झामुमो उसके साथ खड़ा है : विद्युत महतो
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि कोल्हान की धरती गवाह है यहां कांग्रेस की सरकारों ने कितने ही गरीब आदिवासियों की हत्या करवायी. यहां की धरती आज भी लाल है. कोल्हान का कोई ऐसा प्रखंड नहीं बचा होगा, जिसमें झारखंडियों का खून नहीं बहा होगा, लेकिन दुर्भाग्य की बात है आज झामुमो उसी कांग्रेस के साथ खड़ा है, जो आदिवासियों को देखना नहीं चाहती थी. झारखंड की हेमंत सरकार के कार्यकाल में लोगों के घरों में अवैध अकूत धन पकड़ा जा रहा है. लोगों को अनाज नहीं मिल रहा, यहां नोटों के पहाड़ मिलते देखे जा सकते हैं.युवाओं को नौकरी के बदले मौत बांट रही है हेमंत सरकार: अमर बाउरी
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने हर बेरोजगार युवाओं को पांच हजार एवं 7 हजार बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी और युवाओं को हर साल पांच लाख नौकरी देने की बात कही थी. जेल से जमानत से बाहर आने पर भी सप्ताह भी बिना सत्ता के कारण नहीं रह पाने के कारण चांपईदा को अपमानित करके मुख्यमंत्री की कुर्सी हथिया ली. जब से युवा विरोधी हेमंत सोरेन सत्ता में आई है तब से युवाओं पर लाठी चार्ज, वाटर केनन एवं आंसू गैस की गोली छोड़ने से मन नही भरा तो बिना तैयारी के आनन-फानन में सिपाही भर्ती में 15 से अधिक युवाओं की जान ले चुकी है. चुनाव से 100 दिन पहले अपनी नाकामी छिपाने के लिए भादो माह की उमस वाली गर्मी में 10 किमो की लंबी दौड़ लगवा कर 15 से अधिक युवाओं को मौत की मुंह में धकेल दिया.
हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुकी है जनता : अन्नापूर्णा देवी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नापूर्णा देवी ने कहा कि इतनी भारी बारिश में भी इतनी बड़ी तादाद में आयी जनता झामुमो- कांग्रेस के महा गठबंधन वाली भ्रष्ट हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एवं परिवर्तन के लिए कृत संकल्पित है. झारखंड की वर्तमान भ्रष्ट एवं निक्कमी दलालों एवं बिचौलियों की सरकार से झारखंड को मुक्त करा कर परिवर्तन लाने का संकल्प हम सभी को यहां गोपाल मैदान से लेकर जाना है. झारखंड मोदी जी के लिए एक राज्य नहीं है, झारखंड मोदी जी के दिल में बसता है इसलिए ही इतनी लंबी सड़क यात्रा करके मोदी जी हम सभी से मिलने आए.
उत्पाद बहाली के नाम पर युवाओं की जान जोखिम में डाल रही है सरकार : डॉ दिनेशानंद गोस्वामी
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि हेमंत सरकार ने उत्पाद विभाग की बहाली निकाल कर युवाओं की जान जोखिम में डाल दिया है. हेमंत सरकार ने झारखंड को कमाई का अड्डा बना लिया है. इस सरकार से किसी का भला नहीं होनेवाला है. सरकार किसानों के साथ लगातार भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है. छह महीने बीत जाने के बावजूद किसानों को अपनी धान विक्रय की राशि प्राप्त नहीं हुई है. 50 हजार रुपये तक की ऋण माफी का अभी तक क्रियान्वयन नहीं हुआ है. खरीफ फसल विशेष कर धान बुआई का समय प्रारंभ हो गया, परंतु लैंपस में पर्याप्त मात्रा में बीज एवं खाद उपलब्ध नहीं है.
झारखंड में लूट मची हुई है, जनता की सरकार को परवाह नहीं : मेनका सरदार
पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार में लूट मची हुई है. जिसको जो मन में आता है, वह लूट कर ले जा रहा है. यहां तक की बहू-बेटियों की इज्जत भी सुरक्षित नहीं है. जनहित के कार्य नहीं हो रहे हैं. हेमंत सरकार सिर्फ योजनाओं के नाम पर गरीब, पीड़ित, माता-बहनों व किसानों को परेशान करने का काम कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है