विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास, कहा- खेल प्रतिभाओं को निखारने में मिलेगी मदद
कीताडीह त्रिमूर्ति चौक से घाघीडीह जेल चौक होते हुए कलियाडीह भाया नीलडुंगरी तक बनने वाले रिंग रोड का भी किया गया शिलान्यास
Jamshedpur News :
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत करनडीह में करीब सात करोड़ की लागत से जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा. पोटका विधायक संजीव सरदार ने सोमवार को करनडीह में जयपाल सिंह स्टेडियम मैदान के पास विधिवत पूजा-अर्चना व नारियल फोड़कर इसका शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने लगभग 99 करोड़ की लागत से कीताडीह त्रिमूर्ति चौक से घाघीडीह जेल चौक होते हुए कलियाडीह भाया नीलडुंगरी तक बनने वाले रिंग रोड, किनुडीह ग्राम की सड़क का भी शिलान्यास किया.मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. कमी है तो उन्हें परखने व उचित मंच देने वालों की. जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम इस क्षेत्र के लोगों की दशकों पुरानी मांग है. स्टेडियम बनने से खेल प्रतिभाओं को निखारने में काफी मदद मिलेगी. राज्य सरकार की सोच है कि विकास की सीढ़ी सुदूर गांव-देहात से बननी चाहिए. इस वजह से सरकार ने गांव के विकास को प्राथमिकता दी है. इसी के तहत सुदूर गांव देहात को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए सड़कों को दुरस्त किया जा रहा है. इस अवसर पर झामुमो के जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, डॉक्टर टुडू, रवींद्र मुर्मू, गणेश टुडू, पप्पू उपाध्याय, मनोज नाहा, कान्हू मुर्मू, भागमत सोरेन समेत कई मौजूद थे.
5 साल पूर्व भी हुआ था शिलान्यासकरनडीह में 5 साल पूर्व वर्ष 2018 में घाघीडीह जेल के पास मैदान में सांसद विद्युत वरण महताे व तत्कालीन विधायक मेनका सरदार ने संयुक्त रूप से जयपाल सिंह स्टेडियम का शिलान्यास किया था. लेकिन प्राक्कलन के अनुरूप नहीं बनने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने स्टेडियम निर्माण कार्य पर आपत्ति जतायी थी. जांच में भी इसका खुलासा हुआ था. जांच टीम ने करनडीह में बनाये जा स्टेडियम में मिट्टी की जगह फ्लाई ऐश भरे जाने पर भी आपत्ति जतायी थी और कार्य पर रोक लगा दी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है