25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News: जैम स्ट्रीट में जमशेदपुर के लोगों ने जमकर की मस्ती, कड़ाके की ठंड पर भारी दिखा उत्साह

Jamshedpur News: जमशेदपुर के टाटा मोटर्स टाउनशिप (टेल्को क्षेत्र) में साल के अंतिम जैम स्ट्रीट का आयोजन रविवार को किया गया. पहली बार टेल्को क्षेत्र में यह आयोजन हुआ. इसमें 15 हजार से अधिक शहरवासी शामिल हुए.

Jamshedpur News: जमशेदपुर-साल के अंतिम जैम स्ट्रीट का आयोजन रविवार को टाटा मोटर्स टाउनशिप (टेल्को क्षेत्र) में किया गया. टेल्को क्षेत्र में पहली बार यह आयोजन किया गया था. इस बहुचर्चित आयोजन में 15 हजार से अधिक शहरवासी शामिल हुए. टाटा स्टील यूआइएसएल, टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम ने लेबर ब्यूरो राउंडअबाउट से डीलर्स हॉस्टल तक के क्षेत्र को उत्सव और मनोरंजन के केंद्र में बदल दिया. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतु राज सिन्हा, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील तिवारी और टाटा कमिंस के प्लांट हेड रामफल नेहरा शामिल हुए. जमशेदपुर के डीसी अनन्य मित्तल ने अपनी पत्नी के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

संविधान संवाद में शामिल हुए लोग

जैम स्ट्रीट में जमशेदपुर के लोगों ने मस्ती के साथ-साथ अपने संविधान के बारे में जाना. जैम स्ट्रीट में आरंभ युवा मंच, जमशेदपुर की ओर से संविधान संवाद का आयोजन किया गया. मंच के स्टॉल पर बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, महिला और विशेष रूप से युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा पहली संविधान सभा से जुड़े चित्रों का अवलोकन किया. आरंभ युवा मंच की अगुवाई में इस वर्ष संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर संवैधानिक मूल्यों, वैज्ञानिक सोच और पर्यावरणीय न्याय को बढ़ावा देने के लिए यह संविधान संवाद अभियान 26 नवंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक कोल्हान, झारखंड में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में संविधान की विशेषताओं, इतिहास और निर्माण प्रक्रिया को दर्शाने वाले दुर्लभ पोस्टरों की प्रदर्शनी आयोजित की गयी. इसके अलावा, जलवायु परिवर्तन जैसे ज्वलंत मुद्दों को देश और झारखंड राज्य में इसके प्रभावों को समझाने वाले पोस्टर भी प्रदर्शित किये गये.

पहली बार लोगों ने रैपलिंग का आनंद लिया


जैम स्ट्रीट की खासियत टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से आयोजित किये गये एडवेंचर स्पोर्ट्स रहा. इस बार पहली बार रैपलिंग का आयोजन किया गया. जैम स्ट्रीट में बच्चों और युवाओं ने वॉल क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, बंजी जंपिंग, नदी पार और रैपलिंग जैसी साहसिक गतिविधियां का आनंद लिया और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाया. रैपलिंग एक ऐसा साहसिक स्पोर्ट्स है, जिसमें रस्सी को किसी ऊंची चीज से बांध दिया जाता है और उसे पकड़ कर आपको ऊपर पहुंचना होता है. इसके अलावा जुंबा, योगा, कराटे, घुड़सवारी, बास्केटबॉल, रोलबॉल और बॉक्सिंग जैसे कई पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया. इसमें शहरवासियों ने हाथ आजमाये.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

युवाओं पर नहीं दिखा ठंड का जोर


जैम स्ट्रीट की शुरुआत सुबह साढ़े छह बजे से हुई, लेकिन युवाओं की मंडली सुबह पांच से ही आयोजन स्थल पर पहुंचने लगी थी. धुंध के बीच युवा पूरे जोश में दिखे. हर कोई अपनी-अपनी टोली के साथ लाइव म्यूजिक, लाइव पेंटिंग, लाइव परफॉर्मेंस में व्यस्त था. जैम स्ट्रीट में लगभग छह स्थानों पर अलग-अलग म्यूजिकल ग्रुप ने अपना लाइव परफॉर्मेंस दिया. अरजू बैंड व इंटरटेनमेंट ग्रुप की प्रस्तुति ने लोगों को अपना दीवाना बनाया. वहीं, लाइव कॉन्सर्ट की थीम पर युवाओं के लिए म्यूजिकल ग्रुप ने नये और पुराने गाने का फ्यूजन प्रस्तुत करते हुए उन्हें थिरकने पर मजबूर किया. इसके साथ युवाओं की अपनी-अपनी टोली गीटार लेकर झूमती दिखी. इसके अलावा दो ग्रुप ने भक्ति प्रस्तुति देकर लोगों के दिन की शुरुआत एक अलग अंदाज में की. लोगों के लिए कई कांटिनेंटल, चाइनजी, साउथ इंडिया और पारंपरिक व्यंजन के स्टॉल लगाये गये थे, जिसका आनंद शहरवासियों ने लिया.

पूर्वी सिंहभूम की खबरें यहां पढ़ें

जेएफसी के खिलाड़ियों साथ लोगों ने ली सेल्फी


जैम स्ट्रीट में जेएफसी के कार्तिक चौधरी, लालहरितपुइया जैसे खिलाड़ी शामिल हुए. इन खिलाड़ियों के साथ फोटो और सेल्फी लेने के लिए लोगों की होड़ लगी रही.

Also Read: jamshedpur : टाटा जू में खुला बटरफ्लाइ हाउस, तितलियों की रंग बिरंगी दुनिया से रूबरू होंगे लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें