Jamshedpur News : पुराना कोर्ट से बाग ए जमशेद तक तीन घंटे रहा जाम
Jamshedpur News : बुधवार को नये साल के पहले दिन जुबली पार्क में काफी संख्या में परिवार वाले पिकनिक मनाने व घूमने पहुंचे थे. शाम चार बजे के बाद धीरे-धीरे लोग घर के लिए निकलने लगे. जिसके कारण पुराना कोर्ट से बाग ए जमशेद तक जाम लग गया.
सड़क पर रेंगती रही गाड़ियां
Jamshedpur News :
बुधवार को नये साल के पहले दिन जुबली पार्क में काफी संख्या में परिवार वाले पिकनिक मनाने व घूमने पहुंचे थे. शाम चार बजे के बाद धीरे-धीरे लोग घर के लिए निकलने लगे. जिसके कारण पुराना कोर्ट से बाग ए जमशेद तक जाम लग गया. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क किनारे टेंपो को पार्क कर दिया था. जिसके कारण वाहनों को निकलने में परेशानी हुई.यातायात पुलिस तत्पर दिखी. मगर भीड़ इतनी थी कि जाम को संभालना मुश्किल हो गया. करीब तीन घंटे तक पुराना कोर्ट से बाग ए जमशेद रोड जाम रहा है. जुबली पार्क का गेट बंद होने के कारण सोनारी जाने वाले लोगों को भी बाग ए जमशेद से मोदी पार्क जाने वाले रास्ते से ही जाना पड़ रहा था. शाम सात बजे के बाद से धीरे-धीरे वाहन का परिचालन सामान्य हो सका. इस दौरान जुबली रोड, स्टेट माइल रोड में भी जाम लग गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है