शहर में सरकार, कंपनियों के कामकाज से होगी रू-ब-रू
Jamshedpur News
:
शहर की नागरिक व्यवस्था को देखने गुजरात आपदा प्रबंधन संस्थान (जीआइडीएम) की पांच सदस्यीय टीम सोमवार को शहर आयी है. सोमवार को टीम के सदस्यों ने निसर्ग दावे के नेतृत्व में जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार से उनके कार्यालय में आकर मुलाकात की. दल ने सदस्यों ने जेएनएसी के टाटा स्टील और जुस्को के अधिकारियों से भी मुलाकात की. इस दौरान टीम के सदस्यों ने शहर में मिलने वाली नागरिक सुविधाओं की जानकारी ली. तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची टीम शहर के विभिन्न कंपनियों, नागरिक सुविधाओं का जायजा लेगी. जमशेदपुर में, स्थानीय निकाय, जुस्को के माध्यम से जल आपूर्ति, अपशिष्ट प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटिंग और सड़क रख-रखाव तक उच्च गुणवत्ता वाली नागरिक सुविधाएं शहरवासियों को मिलती है. टीम के सदस्यों ने जमशेदपुर में सरकार और स्थानीय कंपनियों से बहाल की जा रही नागरिक सुविधाओं, उनके क्रियाकलापों को जाना. जीआइडीएम अध्ययन दल का मुख्य फोकस शहरी व्यवस्था प्रबंधन में प्राइवेट कंपनी के योगदान एवं संचालन कैसे हो रहा है, इसपर रहा. किस प्रकार से शहर की नागरिक सुविधा एक कारपोरेट कंपनी स्थानीय निकायों के साथ प्रदान करती है. जिला प्रशासन, नगर निकाय के साथ स्थानीय कंपनियों के बीच समन्वय कैसे रहता है, इससे रू-ब-रू हुई. जमशेदपुर मॉडल का अध्ययन कर इसे गुजरात में लागू करने की योजना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है