Jamshedpur News : दिल्ली की राह पर जमशेदपुर, एक्यूआइ लेवल खतरनाक स्तर पर

Jamshedpur News (Brajesh Singh) :क्लीन सिटी के रूप में कभी प्रसिद्ध रहे जमशेदपुर शहर की हवा अब दूषित होती जा रही है. हालात यह है कि जमशेदपुर शहर का बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) लेवल 250 के पार चला गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 1:00 AM

सांस संबंधी बीमारी के बढ़ रहे मरीज

लगभग साढ़े तीन सिगरेट पीने के बराबर धुआं सांस में ले रहा एक व्यक्ति

Jamshedpur News (Brajesh Singh) :

क्लीन सिटी के रूप में कभी प्रसिद्ध रहे जमशेदपुर शहर की हवा अब दूषित होती जा रही है. हालात यह है कि जमशेदपुर शहर का बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) लेवल 250 के पार चला गया, जबकि 100 के पार जाने को खतरनाक माना जाता है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक खराब हवा दोपहर करीब 3 बजकर 2 मिनट पर पाया गया, जिस समय एक्यूआइ लेवल 250 के पार पहुंच गया. वहीं 19 नवंबर को शाम 5 बजे एक्यूआइ लेवल 47 था, मगर उसके बाद से एक्यूआइ लेवल बढ़ता हुआ 250 के पार पहुंच गया. 20 नवंबर की दोपहर 3 बजे तक एक्यूआइ लेवल 250 के पार चला गया. यह देर रात तक पूरी तरह ठीक नहीं हुआ. एक्यूआइ लेवल को लेकर बताया जा रहा है कि शहर में एक व्यक्ति अगर सांस ले रहा है तो उसके अंदर 3.50 सिगरेट के हिसाब से रोजाना धुआं अंदर जा रहा है, जो पूरी तरह खतरनाक है. इससे गंभीर बीमारी होने का खतरा बढ़ गया है. सांस संबंधित बीमार लोगों की संख्या काफी बढ़ती जा रही है. अगर ऐसी ही स्थिति रही तो जमशेदपुर में दिल्ली वाले हालात बनते देर नहीं लगेगी.

गौरतलब है कि, 0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) सबसे अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य माना जाता है. लेकिन 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सीवियर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है.

एक्यूआइ लेवल जांचा तो खुद चौंक गये प्रदूषण पदाधिकारीकोल्हान के प्रदूषण पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार से जब एक्यूआइ लेवल की स्थिति की जानकारी लेने के लिए प्रभात खबर की टीम पहुंची तो उन्होंने कहा कि यहां का लेवल बेहतर है. लेकिन जब उन्होंने अपने मोबाइल सेट पर दोपहर करीब 1.30 बजे चेक किया तो उस वक्त एक्यूआइ लेवल 239 बताया. वे खुद आश्चर्यचकित हो गये और कहा कि यह हालात वाहनों के प्रदूषण की वजह से है. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में एक्यूआइ लेवल खराब हो जाता है. इस कारण इसको लेकर सबको मिलकर प्रयास करना होगा.

मंगलवार से बुधवार की शाम तक एक्यूआइ लेवल एक नजर में19 नवंबरशाम 5 बजे-47शाम 6 बजे-78शाम 7 बजे-136रात 8 बजे-100रात 9 बजे-135रात 10 बजे-154रात 11 बजे-17820 नवंबररात 12 बजे-190रात 1 बजे-177रात 2 बजे-169रात 3 बजे-177सुबह 4 बजे-163सुबह 5 बजे-176सुबह 6 बजे-187सुबह 7 बजे-220सुबह 8 बजे-182सुबह 9 बजे-179सुबह 10 बजे-171सुबह 11 बजे-195दोपहर 12 बजे-240दोपहर 1 बजे-244दोपहर 2 बजे-241दोपहर 3 बजे-250शाम 4 बजे-202शाम 5 बजे-179

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version