Jamshedpur News : साइबर ठगी का शिकार होते-होते बची जमशेदपुर की महिला, ठगों ने ऐसे बिछाया था जाल

Jamshedpur News : साइबर अपराधी हर दिन ठगी का नया पैतरा अपना रहे हैं. पिछले दिनों साइबर अपराधी ने एक नये तरीके से बारीडीह विजया गार्डेन निवासी स्वाति पटनायक से ठगी का प्रयास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 7:24 PM

समझदारी दिखायी, नहीं तो खाता हो सकता था खाली

पुलिस ने कहा- समझदार और जागरुकता दिखायें

Jamshedpur News :

साइबर अपराधी हर दिन ठगी का नया पैतरा अपना रहे हैं. पिछले दिनों साइबर अपराधी ने एक नये तरीके से बारीडीह विजया गार्डेन निवासी स्वाति पटनायक से ठगी का प्रयास किया. ठगों ने उनके वाट्सएप पर परिवहन विभाग का छह हजार रुपये का चालान भेजा और उसे दिये गये लिंक द्वारा जल्द से जल्द जमा करने को कहा. चालान देखकर स्वाति पटनायक ने इसकी जानकारी अपने पति को दी. फिर उन लोगों ने अपने एक परिचित अधिवक्ता को फोन कर मामले की जानकारी दी. जब अधिवक्ता ने कोर्ट में चालान नंबर से संबंधित जानकारी मांगी तो, इस नंबर का कोई चालान कोर्ट में नहीं था. उसके बाद उन लोगों को साइबर ठगी का शक हुआ. जिससे वे लोग ठगी का शिकार होने से बच गये. हालांकि जांच के दौरान यह भी पाया गया कि चालान में मोटर व्हीकल एक्ट की जगह आइपीसी की धारा लगायी गयी थी.

साइबर पुलिस ने बताया कि ठग गिरोह अब अलग-अलग प्रकार से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. वर्तमान में इनकम टैक्स, ईडी अथवा सेंट्रल जांच एजेंसी, डिजिटल अरेस्टिंग, परिवहन विभाग की वेबसाइट का इस्तेमाल कर ठगी का प्रयास कर रहे हैं. साइबर पुलिस ने बताया कि ठगी से बचने के लिए जांच और जागरुकता दोनों काफी जरूरी है. महिला ने लिंक पर सीधे पेमेंट न करने की बजाय, चालान की जांच करवायी, जिससे वह साइबर ठगी का शिकार होने से बच गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version