Jamshedpur News : तीन दिन बाद भी जसबीर का नहीं चला पता
Jamshedpur News : गोलमुरी नामदा बस्ती के जसवीर सिंह का तीन दिन बाद भी अबतक पता नहीं चल सका है. जसबीर सिंह के घरवाले सुवर्णरेखा नदी में जसबीर की तलाश के लिए कपाली थाना की पुलिस से गुहार लगाते रहे.
घरवाले नदी में तलाश के लिए पुलिस से लगा रहे गुहार
Jamshedpur News :
गोलमुरी नामदा बस्ती के जसवीर सिंह का तीन दिन बाद भी अबतक पता नहीं चल सका है. जसबीर सिंह के घरवाले सुवर्णरेखा नदी में जसबीर की तलाश के लिए कपाली थाना की पुलिस से गुहार लगाते रहे. पुलिस एनडीआरएफ टीम के आने का दिलासा देती रही, लेकिन गुरुवार की देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची. कपाली थाना की पुलिस ने नदी में तलाश के लिए स्थानीय मछुआरों की भी मदद भी नहीं ली. जब देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची तो पुलिस ने डोबो पुल के पास बने फ्लैट के सीसीटीवी फुटेज की जांच में घरवालों को लगा दिया. वहीं, पुलिस टीम परिवार को छोड़ कर स्कॉट में चली गयी. देर शाम तक जसबीर का पता नहीं चल सका है. जसबीर अपने घर का इकलौता बेटा था. तीन दिनों से बेटा का पता नहीं चलने से पिता की तबीयत बिगड़ गयी है. वहीं, जसबीर की बहन जसविंदर कौर भाई की तलाश के लिए परेशान है. जसविंदर का कहना है कि भाई तीन दिन से गायब है, पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है. मालूम हो कि गत मंगलवार की शाम जसबीर सिंह घर से निकला था. रात करीब आठ बजे जसबीर ने बहन जसविंदर से बात की. उसके बाद अचानक क्या हुआ? रात करीब 10 बजे जसबीर ने डोबो पुल से अपनी बहन को फोन कर कहा कि यह उसकी अंतिम बातचीत है. वह नदी में कूदकर जान देने जा रहा है. जिसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा है. इस संबंध में कपाली ओपी में जसविंदर ने बुधवार को भाई के गुम होने की लिखित शिकायत की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है