Jamshedpur News : 5 जनवरी को होगी जैट की परीक्षा, जानिये किन-किन शहरों में है सेंटर

Jamshedpur News : एक्सएलआरआई समेत देश के 260 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाले जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) की परीक्षा पांच जनवरी 2025 को ऑनलाइन मोड में होगी. जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की ओर से इसका एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 1:16 AM

Jamshedpur News :

एक्सएलआरआई समेत देश के 260 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाले जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) की परीक्षा पांच जनवरी 2025 को ऑनलाइन मोड में होगी. जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की ओर से इसका एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी इसे जैट की अधिकृत वेबसाइट xatonline.in पर जाकर उसे डाउनलाेड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा केंद्र व उसका समय निर्धारित है. इस बार जैट के लिए कुल 1,42,235 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जैट 2025 की परीक्षा के लिए जमशेदपुर के साथ ही कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, उदयपुर, जम्मू, कोटा, कानपुर मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, समेत देश के 100 से अधिक शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा का रिजल्ट जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी किया जायेगा. एक्सएलआरआइ में एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा. फिलहाल एक्सएलआरआइ में बीएम व एचआरएम में कुल 360 सीटें हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version