Jamshedpur News : जदयू ने मनायी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
Jamshedpur News : बारीडीह स्थित जदयू कार्यालय में बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी. जदयू के वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में सदस्यों ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
Jamshedpur News :
बारीडीह स्थित जदयू कार्यालय में बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी. जदयू के वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में सदस्यों ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए उनके विचारों और पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक युग पुरुष थे. उन्होंने राजनीतिक में जो लकीर खींची वह देश-दुनिया के समक्ष एक मिसाल बन गयी. पोखरण में सफल परमाणु प्रशिक्षण हो या भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था हो सब अटल जी के कुशल नेतृत्व में ही संभव हो सका. कारगिल का युद्ध भी अटल जी के नेतृत्व में ही लड़ा गया. इस कार्यक्रम में कुलविंदर सिंह पन्नू ,चंद्रशेखर राव, मंजू सिंह, राजेश कुमार,आकाश साह, कन्हैया ओझा, कैलाश झा, अर्जुन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है