Jamshedpur News : कदमा : श्रीनाथ रेसीडेंसी में तीन फ्लैट से 20 से 22 लाख के गहने व सामान की चोरी

Jamshedpur News : कदमा थाना अंतर्गत श्रीनाथ रेसीडेंसी में बुधवार की रात तीन फ्लैट का कुंडी तोड़कर चोरों ने 20 से 22 लाख के गहने व अन्य सामानों की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 1:04 AM
an image

तीनों परिवार शहर से थे बाहर, परिसर की चहारदीवारी के ऊपर लगे कंटीली तार को काट कर घुसे थे बदमाश

Jamshedpur News :

कदमा थाना अंतर्गत श्रीनाथ रेसीडेंसी में बुधवार की रात तीन फ्लैट का कुंडी तोड़कर चोरों ने 20 से 22 लाख के गहने व अन्य सामानों की चोरी कर ली. तीनों फ्लैट में रह रहा परिवार शहर से बाहर था. गेट पर ताला जड़ा था. जिसके कारण आसानी से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने श्रीनाथ रेसीडेंसी के अल्फा ब्लॉक में भाजपा नेता सह टाटा स्टीलकर्मी अनुज चौधरी के अलावा सेवानिवृत टाटा स्टील कर्मी केएल महतो के फ्लैट में चोरी की. इसके अलावा बीटा ब्लॉक में शेखर राव के गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. गुरुवार की शाम भाजपा नेता अनुज चौधरी वापस लौटे तब उन्हें इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद अपार्टमेंट के लोगों ने जांच की तो पता चला कि चोरों ने केएल महतो और शेखर राव के फ्लैट में भी चोरी की है. फ्लैट वासियों के अनुसार 20 से 22 लाख के गहने व अन्य सामान की चोरी हुई है. सूचना मिलने पर कदमा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. जांच के क्रम में पुलिस ने पाया कि श्रीनाथ रेसीडेंसी के बाहरी चहारदीवारी पर लगे कंटीली तार को काट कर चोर अंदर घुसे थे.

परिवार के साथ 13 जनवरी को दिल्ली गये थे भाजपा नेता

श्रीनाथ रेसीडेंसी के अल्फा ब्लॉक फ्लैट नंबर 105 निवासी भाजपा नेता अनुज चौधरी ने बताया कि गत 13 जनवरी को निजी कार्य से परिवार के साथ दिल्ली गये थे. गुरुवार की शाम लौटे तो चोरी की जानकारी हुई. कमरे में रखा अलमीरा खुला था और सामान बिखरा पड़ा था. अलमीरा में रखे आभूषण चोरों ने गायब कर दिया. इसके अलावा 10 से 15 हजार रुपये नगद भी गायब कर दिया. गहनों की कीमत करीब 12 लाख रुपये होगी. उन्होंने बताया कि केएल महतो और शेखर राव के फ्लैट में भी चोरी हुई है. दोनों परिवार बाहर हैं. उनके लौटने के बाद ही चोरी हुये सामानों की जानकारी हो सकेगी.

पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज

वारदात के बाद कदमा थाना की पुलिस ने श्रीनाथ रेसीडेंसी व आस पास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला. पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि अपार्टमेंट में मजदूरी करने कौन आता जाता है. या फिर किस फ्लैट में काम चल रहा है.

कई भाजपा नेता पहुंचे

भाजपा नेता अनुज चौधरी के घर चोरी की जानकारी होने पर कई भाजपा नेता उनके फ्लैट पहुंचे. भाजपा नेता धर्मेन्द्र प्रसाद, द्विपल विश्वास , अधिवक्ता सुनीस पांडेय समेत कई भाजपा नेता पहुंचे थे. उन्होंने जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version