रिटायरमेंट के तीन-चार माह बाद भी पेंशन का नहीं हो रहा भुगतान
Jamshedpur News :
झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला शाखा की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रद्युमन कुमार ने की. उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने 9 फरवरी को चाईबासा में होने वाले प्रमंडलीय सम्मेलन में पांच से अधिक सदस्यों को भाग लेने को कहा. संघ के सदस्य रूप कच्छप ने बताया कि रिटायर्ड हुए तीन से चार माह होने के बाद भी एसीएमओ कार्यालय के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पेंशन भुगतान नहीं हो रहा है. इसके खिलाफ जल्द ही आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही पूरे जिले में सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया. रेफरल अस्पताल के कर्मियों को विगत तीन माह से वेतन नहीं मिला है. इसको लेकर सिविल सर्जन से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया जायेगा. पिछले दिनों संघ के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने पूरे जिले का भ्रमण किया गया था. इस दौरान कई कर्मियों के पीएफ, इएसआइ की राशि तथा आयुष्मान की राशि में गड़बड़ी की शिकायत मिली. इसको लेकर कई बार सिविल सर्जन को ज्ञापन दिया गया, लेकिन अबतक कोई पहल नहीं की गयी. इसको लेकर भी आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है. बैठक में शर्मिला ठाकुर, रामदयाल यादव, दीपक कुमार साव, आरती मंडल, किरण कुमारी, रूप कच्छप, प्रशांत कुमार, निरंजन कुमार, अनिल टुडू एवं सभी प्रखंड मंत्री, अध्यक्ष व अन्य कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है