Jamshedpur News : कोल्हान की सात विधानसभा सीटों पर जेएलकेएम तीसरे नंबर पर रहा

Jamshedpur News : झारखंड विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने कोल्हान क्षेत्र में प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 5:55 PM

जेएलकेएम ने कई प्रत्याशियों का बिगाड़ा समीकरण

जेएलकेएम ने कोल्हान में 10 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा था

कई सीटों पर मजबूत विपक्ष बनकर स्थापित दलों के समीकरण को बिगाड़ा

जेएलकेएम ईचागढ़ में सविता महतो की जीत का कारण बना

Jamshedpur News

:

झारखंड विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने कोल्हान क्षेत्र में प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज की. जेएलकेएम ने कुल 10 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा, जिनमें से सात प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में तीसरे स्थान पर रहे. इन विधानसभा क्षेत्रों में पोटका, घाटशिला, ईचागढ़, खरसावां, जुगसलाई, मनोहरपुर और सरायकेला शामिल है. ईचागढ़ से जेएलकेएम के प्रत्याशी तरुण महतो ने 41,138 मत हासिल कर सभी का ध्यान आकर्षित किया. उनकी शानदार प्रदर्शन ने झामुमो प्रत्याशी सविता महतो की जीत में अहम भूमिका निभाई, जबकि आजसू के हरेलाल महतो की हार का कारण बने. इस सीट पर जीत का अंतर महज 26,523 मतों का था. सरायकेला से प्रेम मार्डी ने भाजपा के चंपाई सोरेन और झामुमो के गणेश माहली जैसे दिग्गजों के बीच 40,056 मत हासिल कर दमदार उपस्थिति दर्ज करायी. वहीं, जुगसलाई विधानसभा में विनोद स्वांसी मतगणना के शुरुआती चरणों में दूसरे स्थान पर रहे, जिससे लोगों में उनके जीतने की संभावना बढ़ी. हालांकि, अंततः वह तीसरे स्थान पर रहे और 36,998 मत प्राप्त किये. उनकी उपस्थिति ने झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी को लाभ पहुंचाया. खरसावां से पांडुराम हाईबुरू ने 33,841 मत प्राप्त कर सबको चौंका दिया. उनकी यह उपलब्धि इस क्षेत्र में पार्टी के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरी. जेएलकेएम ने अपने पहले ही चुनाव में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए कोल्हान में दमदार उपस्थिति दर्ज की. उनके उम्मीदवारों ने कई प्रमुख सीटों पर मजबूत विपक्ष बनकर स्थापित दलों के समीकरण बिगाड़ दिये. इस प्रदर्शन ने झारखंड की राजनीति में जेएलकेएम के भविष्य के प्रति उम्मीदें जगा दी हैं.

कौन, कहां से और कितन वोट मिला

भगीरथी हांसदा (पोटका)-5723रामदास मुर्मू (घाटशिला)-8092तरूण डे (जमशेदपुर पूर्वी)-1909

तरुण महतो (ईचागढ़)-41138लक्ष्मी नारायण लागुरी (जगन्नाथपुर)-3900

पांडुराम हाईबुरू (खरसावां)-33841विनोद स्वांसी (जुगसलाई)-36998

दिलबर खाखा (मनोहरपुर)-6927प्रेम मार्डी (सरायकेला)-40056

बसंती पूर्ति (चक्रधरपुर)-7933

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version