Jamshedpur News : साकची गोलचक्कर में झामुमो ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका

Jamshedpur News : साकची गोलचक्कर में शुक्रवार की शाम को झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहेब पर दिये गये बयान का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:21 PM

झामुमो के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में जमकर नारेबाजी की

Jamshedpur News :

साकची गोलचक्कर में शुक्रवार की शाम को झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहेब पर दिये गये बयान का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की. झारखंड आंदोलनकारी नेता प्रमोद लाल ने कहा कि केंद्र सरकार दलित एवं आदिवासी विरोधी है. इसलिए भाजपा के केंद्रीय नेता आये दिन दलित एवं आदिवासियों के खिलाफ कुछ भी बोलते हैं. इसका झारखंड मुक्ति मोर्चा कड़े शब्दों में निंदा करता है. पुतला दहन कार्यक्रम में शेख बदरुद्दीन, पूर्व सांसद सुमन महतो, बीरसिंह सुरीन, सरोज महापात्र, अरुण प्रसाद, फैयाज खान, कमलजीत कौर गिल, चंद्रावती महतो, बबन राय समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version