Jamshedpur News : झामुमो ने राज लकड़ा समेत 8 नेताओं को पार्टी से निकाला

Jamshedpur News : झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिले के 8 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. निष्कासित होने वाले इन नेताओं में झामुमो केंद्रीय समिति के पूर्व सदस्य राज लकड़ा, कालू गोराई, अरविंद कुमार, सूरज गौड़, अमृत प्रसाद श्रीवास्तव, सोनू सिंह, दांदू राम बेसरा व बैजनाथ सोरेन प्रमुख हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 1:20 AM

सभी पर पार्टी विरोध कार्य करने का आरोप

झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने जारी किया पत्र

Jamshedpur News :

झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिले के 8 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. निष्कासित होने वाले इन नेताओं में झामुमो केंद्रीय समिति के पूर्व सदस्य राज लकड़ा, कालू गोराई, अरविंद कुमार, सूरज गौड़, अमृत प्रसाद श्रीवास्तव, सोनू सिंह, दांदू राम बेसरा व बैजनाथ सोरेन प्रमुख हैं. गुरुवार को झामुमो केंद्रीय समिति के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने उक्त सभी नेताओं के नाम से निष्कासन पत्र जारी कर दिया है. उपरोक्त सभी पार्टी सदस्यों पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप है. झामुमो केंद्रीय समिति के कार्यालय आदेश पत्र के अनुसार सभी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं.बताते चलें कि पिछले दिनों रांची में हुये झामुमो केंद्रीय समिति के आभार सम्मान कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कर दिया था कि जो भी व्यक्ति पार्टी विरोधी कार्य में लिप्त हैं, उनपर कार्रवाई तय है. पार्टी में रहकर पार्टी के साथ धोखेबाजी करने वाले नेताओं व सदस्यों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. झामुमो में पार्टी विरोधी कार्य करने वाले लोगों की कोई जरूरत नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version