Jamshedpur News : झामुमो नेत्री मौत प्रकरण : मकान मालिक समेत दो के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
Jamshedpur News : बारीडीह पटना लाइन की झामुमो नेत्री आशा सिंह भूमिज की मौत मामले में मृतका के बेटे महेश सिंह भूमिज ने एमजीएम थाना में मकान मालिक राजेश साहू और उसके साथी प्रशांत पांडेय के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Jamshedpur News :
बारीडीह पटना लाइन की झामुमो नेत्री आशा सिंह भूमिज की मौत मामले में मृतका के बेटे महेश सिंह भूमिज ने एमजीएम थाना में मकान मालिक राजेश साहू और उसके साथी प्रशांत पांडेय के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में महेश सिंह भूमिज ने आरोप लगाया है कि उनलोगों का मकान मालिक राजेश साहू के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. गत 11 नवंबर को मां आशा सिंह भूमिज यूपीए प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में गयीं थीं. घर लौटने के बाद पुन: शाम में बाहर निकली थी. उसके बाद घर नहीं लौटी. 12 नवंबर को मां आशा सिंह भूमिज का शव सुवर्णरेखा नदी में मिला. महेश सिंह भूमिज ने संदेह जताया है कि राजेश साहू और प्रशांत पांडेय ने मिलकर उसकी मां की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया है.मालूम हो कि गत 12 नवंबर को झामुमो नेत्री आशा सिंह भूमिज का शव सुवर्णरेखा नदी से बरामद की गयी थी. उक्त मामले में चौकीदार वायुन महतो के बयान पर एमजीएम थाना में अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने शव के पास से मृतका का मोबाइल भी बरामद किया था. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की गयी है. मृतका के बेटे के बयान पर दो लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है