Jamshedpur News : झामुमो कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन के साथ मिलकर चलने का लिया संकल्प

Jamshedpur News : मानगो उलीडीह बिरसा रोड में झारखंड मुक्ति मोर्चा मानगो नगर समिति के अध्यक्ष फतेह चंद्र टुडू की अध्यक्षता में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 1:10 AM

उलीडीह में रविवार को झामुमो मानगो नगर समिति का कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित

Jamshedpur News :

मानगो उलीडीह बिरसा रोड में झारखंड मुक्ति मोर्चा मानगो नगर समिति के अध्यक्ष फतेह चंद्र टुडू की अध्यक्षता में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मिलन समारोह में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी संगठन के नीति-सिद्धांतों एवं वर्तमान राज्य सरकार की उपलब्धियां पर चर्चा की. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ मिलकर चलने का संकल्प लिया.मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी व वरिष्ठ नेता शेख बदरुद्दीन मौजूद थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झामुमो राज्य की सबसे बड़ी पार्टी है. इतना ही नहीं झामुमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अगुवाई वाली गरीब-गुरबों व माटी से जुड़ी पार्टी है. यह सुदूर गांव देहात के अधिकार व विकास की बात करता है. इसलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को गर्व महसूस करना चाहिए. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से संगठन हित में एकजुट होकर काम करने का आग्रह किया.इस अवसर पर नगर अध्यक्ष फतेह चंद टुडू, प्रभात सिंह, रंजीत देवी, विजय लेयांगी, रासबिहारी, संजू कुंटिया, मोहम्मद शहाबुद्दीन, प्रधान मुंदुईया, दीपक सामद, मुकेश लोहरा, पप्पू दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version