16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : जेएनएसी काट रही पार्किंग की रसीद, ट्रैफिक पुलिस ने लगाया नो पार्किंग का बोर्ड

Jamshedpur News : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बड़ी समस्या बन गयी है.

तालमेल का अभाव, आम जनता में खौफ

Jamshedpur News :

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बड़ी समस्या बन गयी है. रोजाना जहां-तहां जाम लग जाता है. इसकी बड़ी वजह सड़क पर अतिक्रमण और वाहनों की पार्किंग है. शहर में इसे दुरुस्त करने की जिम्मेदारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) और ट्रैफिक पुलिस की है. लेकिन जेएनएसी जहां सड़क किनारे पार्किंग का बोर्ड लगाकर शुल्क वसूलती है, वहीं, पास में ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग का बोर्ड लगा रखा है. इन दोनों में तालमेल की कमी का खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है. शहरवासी वाहन पार्किंग करने को लेकर संशय में रहते हैं कि कहां गाड़ी खड़ी करूं, कहां नहीं. कई बार तो पार्किंग स्थल में गाड़ी खड़ी करने पर ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग का बोर्ड दिखाकर चालान काट दे रही है.

जेएनएसी क्षेत्र में लंबे अरसे से सड़क किनारे ही वाहनों की पार्किंग हो रही है. जमशेदपुर अक्षेस बकायदा टेंडर कर पार्किंग वसूली के लिए सड़क किनारे जगह नीलाम करती है. सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को दो और चार पहिया वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूलने का ठेका देती है. बिष्टुपुर पीएम मॉल के समीप सड़क किनारे जमशेदपुर अक्षेस ने पार्किंग का बोर्ड लगा रखा है. कर्मचारी पैसे लेकर पर्ची देते हैं. लेकिन दिलचस्प यह है कि जिस जगह जेएनएसी का पार्किंग बोर्ड लगा है, उससे महज कुछ ही दूरी पर ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग का बोर्ड लगा रखा है. पहले जमशेदपुर अक्षेस और ट्रैफिक पुलिस संयुक्त रूप से पार्किंग और नो पार्किंग एरिया तय करती थी. अब दोनों के बीच तालमेल नहीं दिखने से शहर में इन दिनों संशय की स्थिति बनी हुई है कि पार्किंग है या नहीं. इसके कारण वाहन चालकों और पार्किंग कर्मचारियों के बीच विवाद और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, वाहन चालकों में खौफ रहता है कि कहीं रसीद लेने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस उनके वाहन का चालान नहीं कट दे.

जहां नो पार्किंग, वहां नहीं लगा है बोर्ड

शहर में ऐसे कई जगह हैं, जहां नो पार्किंग है, लेकिन नो पार्किंग का बोर्ड नहीं लगा है. दो पहिया वाहन चालक बेखौफ होकर गाड़ी खड़ी करते हैं. जागरूकता के अभाव में लोग कहीं भी वाहन खड़े कर देते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है. साकची पत्ता मार्केट लाइन और जेएनएसी कार्यालय से साकची आइ अस्पताल रोड जैसे साकची में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां नो पार्किंग है, लेकिन बोर्ड नहीं लगा है. वाहनों की सुबह से लेकर रात तक पार्किंग होती है. ऐसे में नो पार्किंग जोन में आधी सड़क घेरकर खड़े वाहनों से न सिर्फ जाम की स्थिति बनती है, बल्कि पैदल राहगीरों को चलने में भी परेशानी होती है. साथ ही हादसे की आशंका बनी रहती है. शहरवासियों को जाम से भी जूझना पड़ता है.

पार्किंग एरिया1. बसंत टॉकीज के समीप

2. साकची भोला महाराज के पीछे3. दिल्ली दरबार, टैंक रोड व अन्य एरिया

4. साकची वी2 मॉल एरिया व आसपास5. साकची बाजार में डालडा लाइन

6. साकची आम बागान एरिया व नया कोर्ट परिसर7. बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस, एसबीआइ से लाइट सिग्नल तक

8. बिष्टुपुर लाइट सिग्नल से वोल्टाज बिल्डिंग तक9. बिष्टुपुर पीएम मॉल के समीप

अनाधिकृत पार्किंग क्षेत्र

-साकची में जेएनएसी कार्यालय गोलचक्कर से आरडी टाटा गोलचक्कर तक सड़क के दोनों ओर-झंडा चौक और बाटा चौक के आसपास

-होटल दयाल इंटरनेशनल से भविष्य निधि कार्यालय होते हुए बंगाल क्लब तक-अग्रसेन भवन, धालभूम क्लब से एएसजी हॉस्पिटल तक

-गोलमुरी में आकाशदीप प्लाजा व गोलमुरी चौक पेट्रोल पंप के आसपास का क्षेत्र-बिष्टुपुर में वीमेंस कॉलेज से गुरुद्वारा होते हुए मारुति शोरूम तक

-होटल सेंटर प्वाइंट से गुजराती सनातन समाज, ब्लू डायमंड होटल, कांट्रेक्टर एरिया, आइसीआइसीआइ बैंक तक- चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय से भीतरी रोड होते गंभीर टायर हाउस तक

क्या कहते है अधिकारी

जब से पीएम मॉल बना है. तब से टेंडर कर वहां पार्किंग शुल्क की वसूली की जा रही है. निकाय क्षेत्र में लोग जहां-जहां मेन राेड किनारे वाहन खड़ा करते हैं, उन स्थलों को राजस्व संग्रह के लिए पार्किंग जोन बनाया जाता है. यहां भी इसी नियम के तहत बनाया गया है. झारखंड के अन्य जिलों, राजधानी सहित अन्य जगहों पर पार्किंग व्यवस्था इसी प्रकार निकाय क्षेत्र में बनी हुई है. यहां भी उसका पालन किया गया है. -कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त, जमशेदपुर अक्षेस

शहर में ट्रैफिक जाम को देखते हुए नो पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है. पीएम मॉल के समीप भी पार्किंग की वजह से रोड जाम होने के कारण नो पार्किंग का बोर्ड स्थानीय थाना के स्तर से लगाया गया होगा.

-श्री नीरज, ट्रैफिक डीएसपी

साकची में पार्किंग एरिया

साकची भोला महाराज स्वीट्स के पीछे, दिल्ली दरबार, जीवा होटल रोड, द गलेरिया मॉल के सामने, साकची गोलचक्कर से बंगाल क्लब के पूरब-पश्चिम तक, बंगाल क्लब चौक से फैशन वर्ल्ड तक, अग्रवाल बुक स्टोर से पाठक ऑटो तक, बसंत सेंट्रल से ब्लू डायमंड रेस्टोरेंट तक, नदिया मिष्ठान भंडार के सामने, आम बागान मैदान के साना कॉम्प्लेक्स के सामने, नया कोर्ट परिसर के समीप, साकची गोलचक्कर पेट्रोल पंप के पीछे नीलदीप स्टोर के सामने

बिष्टुपुर में पार्किंग एरिया

पोस्ट ऑफिस, भारतीय स्टेट बैंक, होटल बुलवर्ड से छप्पन भोग तक, मिसेज केपीएम कॉलेज के समाने, नोवेल्टी होटल के सामने गोपाल मैदान के किनारे, सोनी पेट्रोल पंप, आनंद होटल होते हुए माइकल जॉन ऑडिटोरियम के आस-पास, कमानी सेंटर के पास , बिष्टुपुर मार्केट के अंदर शू बाजार के बगल में, बिष्टुपुर बस, ऑटो स्टैंड से राममंदिर तक, तिलक पुस्तकालय के पीछे खाली मैदान, राम मंदिर के पास मेन रोड से पंजाब नेशनल बैंक जाने वाली सड़क, चूना शाह बाबा मजार के बगल स्थित मैदान, बोल्टास हाउस चौक से आदित्यपुर जाने वाली सड़क में पीएम मॉल के पहले पूरब स्थित खाली स्थान, बोल्टास हाउस चौक से आदित्यपुर जाने वाली से डाक में पीएम मॉल के बाद पश्चिम स्थित खाली जगह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel