साकची, बिष्टुपुर के तीन-तीन पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती फिर रद्द
Jamshedpur News :
जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) को वाहन पार्किंग का ठेकेदार नहीं मिल रहा है. साकची और बिष्टुपुर बाजार क्षेत्र के तीन-तीन पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती के लिए जमशेदपुर अक्षेस की ओर से 19 दिसंबर को टेंडर निकाला गया था. 28 दिसंबर तक टेंडर फॉर्म लेने का समय था, लेकिन किसी भी ठेकेदार ने पार्किंग बंदोबस्ती का टेंडर फॉर्म नहीं खरीदा. ऐसे में सोमवार को पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती के लिए टेंडर की प्रक्रिया नहीं होगी. एक साल से ज्यादा समय से साकची और बिष्टुपुर के छह पार्किंग स्थलों में पार्किंग शुल्क की वसूली डिपार्टमेंटल स्तर पर कागजों पर हो रही है, लेकिन ज्यादातर जगहों पर पूर्व पार्किंग ठेकेदार ही पार्किंग शुल्क की वसूली कर रहे हैं. इसका खुलासा पार्किंग शुल्क वसूलने वाले कर्मचारियों से पूछे जाने पर हुआ. कर्मचारियों ने ठेकेदारों का नाम लिया. जिन्हें वे वसूली की रकम जमा करते हैं.ठेकेदारों का टेंडर से दूर रहना किसी प्लानिंग का हिस्सा तो नहीं…
जेएनएसी एरिया में पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती संवेदकों के नहीं आने की वजह से नहीं हो पा रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कहीं यह किसी प्लानिंग का हिस्सा तो नहीं है. या ठेकेदारों का सिंडिकेट इसपर काम कर रहा है. कोई भी टेंडर निकलते ही ठेकेदारों में काम हासिल करने की होड़ लग जाती है, लेकिन पार्किंग का टेंडर निकलने पर किसी ठेकेदार ने टेंडर ही नहीं डाला. इससे पहले कई ठेकेदारों ने ऊंची बोली लगाकर पार्किंग टेंडर हासिल किया, लेकिन तीन-चार माह बाद ही अपने हाथ पीछे कर लिये. बाद में विभागीय स्तर पर पार्किंग का ठेका हासिल करने में सफल रहे. जबकि वर्तमान में कागजों पर डिपार्टमेंटल स्तर पर वाहनों से पार्किंग की वसूली हो रही है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं.बंदोबस्ती राशि 89.5 लाख तकजेएनएसी ने पार्किंग बंदोबस्ती के लिए जो राशि तय की है, उससे कम वसूली हो रही है. 19 दिसंबर को जमशेदपुर अक्षेस ने बिष्टुपुर क्षेत्र के 6 नंबर पार्किंग एरिया की बंदोबस्ती के लिए न्यूनतम बोली 89 लाख 50 हजार, बिष्टुपुर के क्षेत्र संख्या-7 के लिए 37 लाख 90 हजार, बिष्टुपुर क्षेत्र के 8 नंबर पार्किंग के लिए बोली 20 लाख 80 हजार, साकची क्षेत्र संख्या-3 के लिए 85 लाख 10 हजार, साकची क्षेत्र-4 नंबर के लिए बोली 16 लाख 30 हजार और साकची क्षेत्र संख्या-5 के लिए 30 लाख 10 हजार तय की, जबकि निविदा फॉर्म की कीमत पांच-दस हजार रुपये रखी गयी है. पार्किंग का टेंडर नहीं होने से अब विभागीय स्तर पर पार्किंग शुल्क वसूली के लिए ठेकेदार जुगाड़ लग रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है