Jamshedpur News : जुबली पार्क गेट रहा बंद, बाग ए जमशेद से कीनन स्टेडियम तक रेंगती रही गाड़ियां, एंबुलेंस भी फंसी
Jamshedpur News : 31 दिसंबर को जुबली पार्क में पिकनिक मनाने और घूमने वालों की भीड़ होने के कारण सुरक्षा की दृष्टिकोण से जुबली पार्क गेट दो जनवरी तक वाहनों के लिए बंद रखा गया.
Jamshedpur News :
31 दिसंबर को जुबली पार्क में पिकनिक मनाने और घूमने वालों की भीड़ होने के कारण सुरक्षा की दृष्टिकोण से जुबली पार्क गेट दो जनवरी तक वाहनों के लिए बंद रखा गया. इस कारण से साकची से बिष्टुपुर की ओर आने-जाने वाले लोगों को देर शाम काफी देर तक जाम में फंसना पड़ा. गेट बंद होने के कारण साकची-बिष्टुपुर-साकची के लिए लोग स्ट्रेट माइल रोड से गुजरे. मंगलवार की देर शाम को बाग ए जमशेद से कीनन स्टेडियम और पुराना कोर्ट रोड पूरी तरह से जाम रहा. करीब दो घंटे तक वाहन रेंगते नजर आये. जाम में एंबुलेंस को भी फंसना पड़ा. एंबुलेंस कदमा की ओर से साकची की ओर जा रही थी. एंबुलेंस में मरीज होने के कारण मौके पर मौजूद यातायात पुलिस ने उसे काफी मशक्कत के बाद जाम से पार करवाया. यातायात पुलिस के जवानों ने बारी बारी से वाहनों को पार करवाया. वहीं दूसरी ओर पुराना कोर्ट रोड में भी जाम लगा रहा. मरीन ड्राइव गोलचक्कर, साकची गोलचक्कर और मानगो गोलचक्कर पर भी थोड़ी देर तक जाम लगा रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है