Jamshedpur News : जुगसलाई पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा, पांच वाहन जब्त
Jamshedpur News : जुगसलाई पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस ने चोरी की तीन स्कूटी और दो बाइक बरामद की है.
गिरफ्तार युवक जुगसलाई और बागबेड़ा के रहनेवाले
पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
Jamshedpur News :
जुगसलाई पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस ने चोरी की तीन स्कूटी और दो बाइक बरामद की है. गिरफ्तार होने वालों में जुगसलाई निवासी गौरव कुमार साहू, हरिकांत साहू उर्फ नागू और बागबेड़ा निवासी मोहित लाल शामिल है. सभी से पूछताछ करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया. उक्त जानकारी सोमवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने दी. सोमवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को बागबेड़ा के रहने वाले संतोष कुमार रजक ने अपनी स्कूटी चोरी की शिकायत जुगसलाई थाना में दर्ज करायी थी. केस दर्ज होने के बाद मामले की छानबीन के दौरान जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने देखा कि जुगसलाई बाटा चौक के पास एक स्कूटी पर तीन लड़के संदिग्ध हालत में घूम रहे थे. जब पुलिस ने उन लोगों को रोका और पूछताछ की तो लड़कों ने स्कूटी से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी. जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी जब्त कर ली और दोनों को थाना लेकर गयी. पूछताछ के दौरान उन लोगों ने स्कूटी चोरी की होने की बात स्वीकार की. उसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर चार अन्य गाड़ी भी बरामद की.एक युवक का है आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में हरिकांत साहू उर्फ नागू का आपराधिक इतिहास है. इसके अलावे अन्य दो युवकों ने बताया कि उन लोगों ने पहली बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसके पूर्व उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. पुलिस को युवकों ने बताया कि चोरी की गाड़ियों को वे लोग बेचने की योजना बना रहे थे और फिर रुपये को आपस में बांट लेते.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है