Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में मरीजों का इलाज जमीन पर किया जा रहा था. इसे लेकर पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी में बंद कमरों को खोलकर उसमें बेड लगाने की बात कही थी. इसके साथ ही इमरजेंसी में स्थित शौचालय को भी ठीक करने के लिए कहा गया था. इसके बाद भी अभी तक रूम की स्थिति उसी तरह बनी हुई है. वहीं शौचालय में कबाड़ भरा हुआ है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.निरीक्षण कर सभी रूम को खाली कराने व शौचालय को ठीक कराने का निर्देश
बुधवार को मिशन डायरेक्टर, प्रधान सचिव मेडिकल कॉलेज में बन रहे नये अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए आ रहे हैं. इसे लेकर मंगलवार को अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने इमरजेंसी का निरीक्षण कर सभी रूम को खाली कराने व शौचालय को ठीक कराने का निर्देश दिया. इसके बाद उसे खाली कराया गया. इसके साथ ही अस्पताल के सभी वार्ड, गायनिक, बच्चा वार्ड सहित अन्य जगहों पर सफाई कराने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है