Jamshedpur News : परसुडीह के लोको कॉलोनी से अपहृत बच्ची बोकारो में मिली

Jamshedpur News : परसुडीह थाना अंतर्गत लोको कॉलोनी से अपहृत एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची को बोकारो की रेल पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. फिलहाल बच्ची को बोकारो सीडब्लूसी को सौंप दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 1:14 AM
an image

एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

मानव तस्करी के दृष्टिकोण से भी की जा रही जांच

Jamshedpur News :

परसुडीह थाना अंतर्गत लोको कॉलोनी से अपहृत एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची को बोकारो की रेल पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. फिलहाल बच्ची को बोकारो सीडब्लूसी को सौंप दिया गया है. बच्ची की मां ने पड़ोस में रहने वाली महिला नेहा तीयू पर बेटी के अपहरण का आरोप लगायी है. इस संबंध में बच्ची की मां ने परसुडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बच्ची के घरवालों के अनुसार गत 3 फरवरी को बच्ची घर में अकेली थी. माता-पिता काम पर गये थे. शाम में लौटे तो बच्ची घर में नहीं थी. खोजबीन के दौरान पता चला कि पड़ोस में रहने वाली नेहा तीयू बच्ची को बहला-फुसला कर पहले करनडीड टेंपो से ले गयी. फिर उसे बस से रांची ले गयी. जहां से उसे दिल्ली भेजने की तैयारी थी. बच्ची को छोड़कर नेहा तीयू घर वापस लौट गयी. बच्ची के घरवालों ने नेहा तीयू को पकड़कर परसुडीह पुलिस को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. बच्ची को बोकारो में बरामद कर लिया गया है. महिला से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अपहरण का केस दर्ज किया गया है. मानव तस्करी के दृष्टिकोण से भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version