Jamshedpur News : किशोर कुणाल के निधन से मेरी व्यक्तिगत क्षति हुई : सरयू राय

Jamshedpur News : जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के जदयू विधायक सरयू राय ने अपने विद्यार्थी जीवन के सखा, पूर्व आईपीएस अधिकारी और बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 1:30 AM

Jamshedpur News :

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के जदयू विधायक सरयू राय ने अपने विद्यार्थी जीवन के सखा, पूर्व आईपीएस अधिकारी और बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. रविवार को एक्स पर सरयू राय ने लिखाः पटना के श्री हनुमान मंदिर के प्रसिद्ध आचार्य किशोर कुणाल नहीं रहे. रविवार सुबह हार्ट अटैक ने उन्हें हमसे छीन लिया. वे विद्यार्थी जीवन से हमारे मित्र रहे हैं. मेरे बुलाने पर वे केबुल टाउन स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ में आये थे. उनके निधन से मेरी व्यक्तिगत क्षति हुई. श्री राय ने आगे लिखाः आचार्य किशोर कुणाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आध्यात्म आदि क्षेत्रों में यशस्वी संस्थाओं का निर्माण किया. वह एक मिसाल बन गये थे. उन पर हमें गर्व है. ईश्वर पुण्यात्मा को सद्गति प्रदान करें. मर्माहत परिवारजनों एवं सुहृद समूह को शोक सहन करने की क्षमता दें, उनकी कृतियों को आगे बढ़ाने का आशीष दें.

किशोर कुणाल का निधन अत्यंत दुखद : अर्जुन मुंडा

जमशेदपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार को पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर शोक जताते हुए घटना को अत्यंत दुखद बताया. उन्होंने कहा कि सामाजिक और धार्मिक कार्यों में उनका योगदान अतुलनीय है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version