Jamshedpur News :
बिरसानगर में कोल्हान प्रमंडल पान समाज कल्याण समिति जिला कमेटी की बैठक लक्ष्मण पात्रो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिला कमेटी ने निर्णय लिया कि जल्द ही कोल्हान के नवनिर्वाचित विधायकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया जायेगा. साथ ही समाज की विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखा जायेगा. संगठन के संस्थापक उमाकांत दास ने पान तांती समाज अभी भी सरकार विभिन्न सुविधाओं को लेने से वंचित है. इसको लेकर भी पान समाज विधायकों से चर्चा करेगा और हल निकालने की मांग करेगा. बैठक में केंद्रीय मुख्य संरक्षक कार्तिक पात्रो, केंद्रीय महासचिव हरीशचंद्र भंज, दिनेश दंडपाट, केंद्रीय संस्थापक उमाकांत दास, राजेश कुमार दास, लक्ष्मण पात्रो, निरंजन तांती, रामचंद्र दास, रोहित तंतुबाई, रमेश तंतुबाई, परमेश्वर दास, प्रदीप तंतुबाई, बासुदेव तंतुबाई, मनसा दास, रमेश दास, आकाश दास, धर्म दास, बालेश्वर तांती, लखविंदर तांती, शंकर दास, दुर्योधन दास, लालबाबू पात्रो, जितेंद्र तांती, नरेश पंचू, विनोद पात्रो, दुर्योधन पात्रो समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है