51 पद स्वीकृत, मात्र 14 कर्मचारी ही कार्यरत
नौ माह में सिर्फ 50 प्रतिशत ही राजस्व वसूल कर पाया जमशेदपुर वाणिज्य कर प्रमंडल
Jamshedpur News:
झारखंड में राजस्व संग्रह करने में अहम भूमिका निभाने वाले जमशेदपुर प्रमंडल के वाणिज्य कर विभाग में कर्मचारियों की कमी है. जिसके कारण न केवल विभागीय कार्यों में परेशानी आ रही है, बल्कि राजस्व वसूली के लिए भी विभाग आवश्यक कदम नहीं उठा पा रहा है. जमशेदपुर प्रमंडल के पांच सर्किलों में सापेक्ष कर्मचारी कम होने से जहां डाकघरों में कार्यालयी कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वहीं राजस्व वसूली, नोटिस, स्पेशल ड्राइव व अन्य मामलों के निष्पादन में अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं. वाणिज्य कर विभाग वित्तीय वर्ष के नौ माह में अपने टारगेट को महज 50 प्रतिशत ही पूरा कर पायी है, जबकि उसके पास अब सिर्फ ढाई माह का समय ही शेष रह गया है. जमशेदपुर प्रमंडल के एक सर्किल में 51 पद स्वीकृत हैं, लेकिन वहां कार्यबल महज 14 ही है. जमशेदपुर में अपर आयुक्त राज्य कर विभाग के अलावा पांच सर्किल हैं, कमोवेश यही स्थिति अन्य सर्किलों में है. इससे विभाग की गाड़ी कैसे चल रही है, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. प्रमंडल में कर्मचारियों की कमी अधिकारियों के लिए चुनौती बनी हुई है. विभागीय अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से कतराते हैं, यहां फिलहाल जितने कर्मचारी हैं, उन्हीं से किसी तरह काम चलाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो. कर्मचारियों की कमी से विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन सभी जगह यही स्थिति है.पदनाम स्वीकृत बल- कार्यरत बल
राज्य कर संयुक्त आयुक्त 01 01राज्य कर उपायुक्त 02 00राज्य कर सहायक आयुक्त 04 02राज्य कर पदाधिकारी 07 04सा लिपिक 01 01आशु लिपिक 01 00प्रधान लिपिक 02 00उच्चवर्गीय लिपिक 04 01निम्नवर्गीय लिपिक 10 03चालक 01 01पदचर 18 01कुल 51 14(एक सर्किल की स्थिति)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है