लोको पायलटों को दिया गया फायर संयंत्र के प्रयोग का प्रशिक्षण
Jamshedpur News :
टाटानगर रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने रेल इंजन में आग लगने के कारण को बताते हुए फायर संयंत्र के प्रयोग का प्रशिक्षण लोको पायलटों को दिया. वहीं लोको पायलट ट्रेनिंग सेंटर में नव पदस्थापित प्रिंसिपल अंशुमन सिंह ने सिविल डिफेंस टीम के द्वारा लोको पायलट को कुदरती और कृत्रिम आपदा प्रशिक्षण देने की विधियों की सराहना की. इलेक्ट्रिक लोको प्रशिक्षण केंद्र में एक दिवसीय आपदा प्रशिक्षण शिविर में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर ने रेल इंजन में आग लगने के मुख्य कारण इंजन के उपकरणों का रख-रखाव ठीक से न होना, सेफ्टी उपकरणों का पर्याप्त मात्रा में न होना, इलेक्ट्रिकल केबल का व्यवस्थित रूप से न होना को बताया.उन्हाेंने बताया इन कमियों की वजह से शॉर्ट सर्किट होती है जिससे आग लगती है. डेमोंस्ट्रेटर शंकर प्रसाद ने फायर संयंत्र डीसीपी टी और सीओटू का जीवंत प्रयोग कर और सीपीआर देने की विधि बतायी. दूसरे डेमोंस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह ने एलपीजी गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग को बुझाने की विभिन्न विधियों की प्रस्तुति कर प्रशिक्षित किया. डेमो डेमोंस्ट्रेटर अनामिका मंडल ने प्राथमिक चिकित्सा के अंतर्गत बैंडेज करने की विधि की बतायी. शनिवार को आयोजित प्रशिक्षण शिविर में साउथ ईस्टर्न रेलवे चक्रधरपुर डिवीजन के साथ आद्रा, रांची व खड़गपुर डिवीजन के लगभग दो सौ प्रशिक्षणार्थी लोको पायलट और सहायक लोको पायलट उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है