17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : बंद घर से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब जब्त, संचालक समेत चार धराये

Jamshedpur/Chandil : चांडिल थाना क्षेत्र के जारियाडीह केनल के सामने एक बंद घर से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध नकली विदेशी शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद की है.

-चांडिल पुलिस ने जरियाडीह केनाल के पास की छापामारी
-संचालक का रहा है आपराधिक इतिहास, पहले से चार मामले हैं दर्ज

Jamshedpur/Chandil :

चांडिल थाना क्षेत्र के जारियाडीह केनल के सामने एक बंद घर से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध नकली विदेशी शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद की है. जिसमें पुलिस ने संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपियों में संचालक चिलगु गांव निवासी रामनाथ गोप उर्फ कालिया गोप, चिलगु निवासी कालीपद गोप, भुइयांडीह निवासी राहुल तंतुबाई व भुइयांडीह निवासी कार्तिक कालिंदी शामिल है. रविवार को चांडिल थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक की गुप्त सूचना के आधार पर जारियाडीह केनल के समीप एक बंद घर में छापामारी की गयी थी.

मालूम हो कि रामनाथ गोप उर्फ कालिया गोप का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. चांडिल थाना व पूर्वी सिंहभूम के पटमदा में उत्पाद अधिनियम व आपदा प्रबंधन के कुल 4 मामले दर्ज हैं.

ये सामग्री हुई बरामद

नकली विदेशी शराब ब्लैक टाइगर 375 एमएल की 300 पीस, ब्लैक हॉर्स के 750 एमएल की 125 पीस, 20 लीटर के 20 प्लास्टिक जार, जिसमें तैयार नकली विदेशी शराब रखी हुई थी. ब्लैक हॉर्स रैपर 70 पीस, प्लास्टिक की खाली बोतल 400 पीस, प्लास्टिक के ढक्कन 200 पीस, 200 लीटर का ड्राम 2 पीस, 200 लीटर का खाली जार 5 पीस, छोटा जार 2 पीस एवं खाली कार्टून 150 पीस.

छापामारी दल में ये थे मौजूद

थाना प्रभारी वरुण यादव, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज जार्ज बारला, एएसआई मनोज मुर्मू एवं पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Jamshedpur Hindi News : यहां जमशेदपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें