पंसस को देख चकमा देकर भागा, सुबह सार्वजनिक रूप से मांगी माफी
रविवार रात्रि 12:30 बजे हिल टॉप स्कूल के सामने मुख्य पाइप में बड़ा छेद कर लिया जा रहा था अवैध कनेक्शन
बागबेड़ा कॉलोनी में वैध जल कनेक्शनधारियों की संख्या 800 है
500 से अधिक लोग अवैध कनेक्शन से ले रहे पानी
Jamshedpur News :
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत रविवार रात्रि 12:30 बजे हिल टॉप स्कूल के सामने मुख्य पाइप में बड़ा छेद कर अवैध जल कनेक्शन लिया जा रहा था. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता व अन्य ने मौके पर पहुंचकर अवैध कार्य करने वाले को रंगेहाथ पकड़ लिया. हालांकि आरोपी रविंद्र कुमार शर्मा चकमा देकर मौके से फरार हो गया. उसके औजार जब्त कर मुखिया को सौंप दिये गये. पंचायत समिति और वार्ड सदस्यों ने रात में ही इस घटना की जानकारी मुखिया और अन्य प्रतिनिधियों को दी. सोमवार की सुबह जब जलापूर्ति शुरू हुई, तो छेद किये गये पाइप से पानी तेजी से सड़क पर बहने लगा. इस सूचना पर पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और अन्य स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. आरोपी रविंद्र कुमार शर्मा को मौके पर बुलाया. पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह प्लंबर रमन खान के कहने पर यह कार्य कर रहा था. उसने अपनी गलती स्वीकार कर दोबारा ऐसा न करने की बात कही. उसने सार्वजनिक रूप से माफी मांगा. पंचायत प्रतिनिधियों ने उससे लिखित आवेदन लेकर चेतावनी देकर छोड़ दिया.पंचायत प्रतिनिधियों ने सख्त कार्रवाई का लिया निर्णय
पंचायत समिति ने अवैध कनेक्शन देने वाले प्लंबर का लाइसेंस रद्द करने के लिए पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देने का निर्णय लिया. मुखिया राजकुमार गोंड व पंसस सुनील गुप्ता ने बताया कि जलापूर्ति योजना सिर्फ 1140 वैध उपभोक्ताओं के लिए बनी है, लेकिन अवैध रूप से करीब 500 से अधिक कनेक्शन दिये गये हैं. इस कारण वैध उपभोक्ताओं को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है. अवैध उपभोक्ता बिना शुल्क दिये मोटर लगाकर पानी चुरा रहे हैं, जिससे पानी की समस्या बढ़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है