ठेका कंपनी के मौखिक आश्वासन पर वकील हटे
Jamshedpur News :
साकची पुराना कोर्ट बार बिल्डिंग के समीप स्थायी डिवाइडर बनाने का जमशेदपुर बार के दर्जनों वकीलों ने शनिवार को विरोध किया. वकीलों के विरोध व आपत्ति के बाद काम रोक दिया गया. वकीलों ने कहा कि डीसी व एसएसपी कार्यालय के समीप स्थायी डिवाइडर में जगह छोड़ा गया है, लेकिन साकची पुराना कोर्ट बार बिल्डिंग में जाने के लिए जगह नहीं छोड़ा गया है. वकीलों के विरोध के बाद कंपनी के पदाधिकारी व ठेका कंपनी के प्रतिनिधि ने वस्तु स्थिति की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी. जिसके बाद आने-जाने के लिए एक मीटर करीब तीन फीट से ज्यादा जगह देने पर सहमति दी गयी. इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के ऑफिस बेयरर, लॉयर्ड डिफेंस के ऑफिस बेयरर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है