Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम के स्कूलों में तीज पर नहीं दी गयी छुट्टी, शिक्षिकाओं में आक्रोश
Jamshedpur News : शुक्रवार को हरितालिका तीज मनायी गयी. महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा.
Jamshedpur News :
शुक्रवार को हरितालिका तीज मनायी गयी. महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा. इस पर्व को लेकर झारखंड के अधिकांश जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गयी थी. लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले के स्कूल खुले थे. यहां सामान्य दिनों की तरह ही क्लास चली. इसे लेकर शिक्षिकाओं में भारी आक्रोश देखा गया. झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के पत्रांक 368 के निर्देश के अनुसार सभी कोटि के प्रारंभिक विद्यालय, उच्च विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों के लिए एक समान अवकाश तालिका घोषित की गयी है. हालांकि, अवकाश तालिका के क्रम संख्या 40 में स्थानीय पर्व एवं आकस्मिक स्थानीय आवश्यकतानुसार जिला स्तर से पांच छुट्टी दिए जाने का प्रावधान है. लेकिन तीज व्रत में भी पूर्वी सिंहभूम जिले में उक्त छुट्टी का इस्तेमाल नहीं किया गया, जिससे निर्जला व्रत में भी शिक्षिकाओं को ड्यूटी करनी पड़ी. वहीं, पूर्व में छुट्टी घोषित नहीं रहने के बाद भी धनबाद, पलामू, रांची, सरायकेला-खरसांवा और तो और पश्चिमी सिंहभूम जिले में भी तीज की छुट्टी दे दी गयी थी. शिक्षकों ने इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर शिक्षा विभाग स्वत: संज्ञान लेते हुए महत्वपूर्ण मौके पर स्थानीय अवकाश का सामंजन नहीं कर सकता है, तो स्थानीय अवकाश को स्कूल के प्रिंसिपल के अधीन दे दिया जाये. जिससे विद्यालय के पोषक क्षेत्र के स्थानीय पर्व एवं महत्वपूर्ण पर्व को ध्यान में रखते हुए प्रिंसिपल छुट्टी की घोषणा कर सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है