Jamshedpur News : वामपंथी दलों ने साकची में किया विरोध-प्रदर्शन

Jamshedpur News : शहर के वामपंथी दलों ने सोमवार को साकची बिरसा चौक के समक्ष विरोध-प्रदर्शन कर अखिल भारतीय विरोध दिवस मनाया. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि भी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 7:38 PM

डॉ आंबेडकर पर अमित शाह के बयान की निंदा की

Jamshedpur News :

शहर के वामपंथी दलों ने सोमवार को साकची बिरसा चौक के समक्ष विरोध-प्रदर्शन कर अखिल भारतीय विरोध दिवस मनाया. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि भी दी. भाकपा, माकपा, भाकपा माले, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक जैसे प्रमुख वामपंथी दलों ने संयुक्त रूप से विरोध-प्रदर्शन किया. वामपंथी दलों के नेताओं ने कहा कि राज्यसभा में अमित शाह का डॉ आंबेडकर पर दिया गया बयान मनुवादी सोच से प्रभावित था. इस शर्मनाक घटना पर प्रधानमंत्री, भाजपा और एनडीए के घटक दलों ने चुप्पी साध ली. वामपंथी दलों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि वे मोदी सरकार के सभी लोकतंत्र विरोधी, संविधान विरोधी और संघवाद विरोधी कदमों का विरोध करेंगे. जिसमें “एक राष्ट्र एक चुनाव ” के साथ-साथ मौजूदा कानून का उल्लंघन कर धार्मिक प्रार्थना स्थलों के मुद्दे उठाने जैसे कदम शामिल हैं. विरोध-प्रदर्शन के मौके पर कॉमरेड आरएस राय, केपी सिंह, मिठू भट्टाचार्य, हीरा अर्कन, विश्वजीत देव, नागराजू, जिला सचिव सीपीआईएम विक्रम कुमार, जयंत मजूमदार, विमान चटर्जी, श्रवण कुमार, अशोक शुभदर्शी, टी मुखर्जी, डी सेन, बालेश्वर सिंह, जयशंकर प्रसाद, एस विश्वकर्मा, सूरज यादव, आरपी सिंह, प्रिंस सिंह सहित सीपीआई और सीपीआईएम के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version