कर्मियों के हित में आने वाले दिनों में यूनियन लेगी बड़े फैसले : आरके सिंह
Jamshedpur News :
टेल्को कॉलोनी में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन नेताओं का लिट्टी पार्टी आयोजन का दौर शुरू हो गया है. टाटा मोटर्स यूनियन चुनाव में पिछले माह सुरक्षा विभाग से निर्विरोध निर्वाचित हुए यूनियन के कमेटी मेंबर सह युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीव रंजन के नेतृत्व में लिट्टी पार्टी सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेशन हेड पार्थो मुखोपाध्याय, सिक्योरिटी हेड आरके सिंह, शशि कुमार, मेटेरियल हेड आशीष रंजन, टाउन सिक्योरिटी हेड विशाल कुमार, आईडीएस हेड राकेश कुमार, फायर हेड वरुण चांगले, सिक्योरिटी विभाग के अलावे कई विभागों के हेड, कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर शामिल हुए. इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महामंत्री का अभिनंदन किया गया.सुरक्षा कर्मियों के कार्यों की सराहना
मौके पर उपस्थित महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि जिस तरह से लगातार यूनियन मजदूर हित में फैसले ले रही है, इससे मजदूरों में बेहद उत्साह है. आने वाले दिनों में यूनियन कई बड़े फैसले कर्मचारियों के हित में लेगी. जिससे कर्मचारियों और उनकी संतानों को फायदा मिलेगा. सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों की जो भी समस्याएं होंगी, उसे यूनियन समाधान करने के लिए तत्पर है. जाड़ा, गर्मी और बरसात में अपने कर्तव्यों के प्रति सुरक्षा कर्मी डटे रहते हैं. यह काबिले तारीफ है. संजीव रंजन ने कहा कि जीत की हैट्रिक लगाना यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है