Jamshedpur News : अंचल कार्यालय में सुबह से ही लग जा रही महिलाओं की लंबी लाइन, जानिये क्यों

Jamshedpur News : झारखंड में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अंचल कार्यालय में फिर से मंइयां सम्मान योजना का आवेदन जमा करने के लिए सुबह से ही महिलाएं पहुंच रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 8:20 PM

मंइयां सम्मान योजना का आवेदन जमा करने की होड़

आवेदन में सुधार करने के लिए ऊहा-पोह की स्थिति

Jamshedpur News :

झारखंड में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अंचल कार्यालय में फिर से मंइयां सम्मान योजना का आवेदन जमा करने के लिए सुबह से ही महिलाएं पहुंच रही हैं. जबसे मंइयां योजना की राशि को 2500 करने की घोषणा की गयी है, तब से अंचल कार्यालय में इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा करने वाली महिलाओं की संख्या अचानक बढ़ गयी है. बुधवार को 18 आवेदन को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. अंचल कार्यालय में महिलाओं की भीड़ जुटने का दूसरा कारण यह है कि जिन महिलाओं ने मंइयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए अपने-अपने पंचायत स्तर से आवेदन जमा किया है. उन्हें अभी भी योजना का लाभ मिलना शुरू नहीं हुआ है. वे अपने आवेदन की स्थिति व योजना का लाभ नहीं मिलने के कारणों को जानने के लिए पहुंच रहे हैं.

क्या कहते हैं जमशेदपुर अंचल के सीओ

जमशेदपुर अंचल के सीओ मनोज कुमार का कहना है कि जिन लोगों का आवेदन स्वीकृत है. उनके खाते में मंइयां सम्मान योजना की राशि लगातार पहुंच रही है. जिनके आवेदन में त्रुटि है उसे दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. ताकि उन्हें भी योजना का लाभ मिले. बुधवार को 18 आवेदन को स्वीकृति प्रदान की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version