स्कूलों में एडमिशन के लिए जिला शिक्षा विभाग ने जारी किया गाइडलाइन
Jamshedpur News :
शहर के प्राइवेट स्कूलों में इंट्री प्वाइंट में एडमिशन के लिए होने वाली लॉटरी की तिथि तय कर दी गयी है. अलग-अलग स्कूलों ने इसके लिए लिखित रूप से जिला शिक्षा विभाग को सूचना दी है. जानकारी के अनुसार शहर में सबसे पहले केरला समाजम मॉडल स्कूल में एडमिशन के लिए लॉटरी होगी. यहां चार जनवरी को ही लॉटरी हो रही है. हालांकि, जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से सभी स्कूलों को 6 से 17 जनवरी के बीच लॉटरी करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, केरला समाजम मॉडल स्कूल प्रबंधन की ओर से जिला शिक्षा विभाग को यह जानकारी दी गयी कि दो माह पूर्व जब उन्होंने फॉर्म जारी किया था, उसी फॉर्म में चार जनवरी को लॉटरी की तिथि भी अंकित कर दी गयी थी. बाद में जिला शिक्षा विभाग की ओर से छह जनवरी से 17 के बीच लॉटरी करने को कहा गया है. पूर्व में तिथि तय कर देने की वजह से चार जनवरी को ही लॉटरी करने की अनुमति मांगी गयी, जिस पर जिला शिक्षा विभाग ने हरी झंडी दे दी है.जानिए कब किस स्कूल में होगी लॉटरी
1. चिन्मया विद्यालय बिष्टुपुर- 11 जनवरी2. श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल- 11 जनवरी3. मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल- 13 जनवरी4. केरला समाजम मॉडल स्कूल- 4 जनवरी5. डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल- 11 जनवरी6. टैगोर एकेडमी- 10 जनवरी
——————————-एडमिशन के लिए दिये गये हैं ये निर्देश
– आरक्षित सीटों के अलावा 75 फीसदी सीटों पर भी पारदर्शी तरीके से लॉटरी सुनिश्चित किया जाये.– 4 जनवरी तक सभी प्राइवेट स्कूल संचालक प्रवेश कक्षा, कुल सीट, आरक्षित व अनारक्षित सीटों की संख्या व इससे संबंधित प्रमाणित ब्योरा जिला शिक्षा विभाग को हर हाल में सौंपेंगे. किस कोटि के लिए कितनी सीटें आरक्षित है, यह सूची भी उपलब्ध करवायी जाये.
– सभी स्कूलों में 6 जनवरी से 17 जनवरी के बीच ही लॉटरी कराएं. लॉटरी कब होगी, किस मेथड से होगी, लॉटरी में शामिल होने वाले सभी बच्चों का पूरा डाटाबेस सीडी या फिर हार्ड कॉपी में 4 जनवरी तक हर हाल में जिला शिक्षा विभाग में सौंपी जाये.– स्कूल में अगर ऑनलाइन लॉटरी हो रही है, तो संबंधित सॉफ्टवेयर की सीडी भी जिला शिक्षा विभाग के पास सौंपी जाये, ताकि विवाद होने की स्थिति में उसकी निष्पक्षता की जांच की जा सके.
– प्राइवेट स्कूल जब लॉटरी करेंगे, तो उस वक्त जिला शिक्षा विभाग की ओर से एक पर्यवेक्षक भेजा जायेगा, पर्यवेक्षक की निगरानी में ही लॉटरी होगी.– लॉटरी की वीडियोग्राफी होगी. साथ ही जो वीडियोग्राफी करवायी जायेगी, उसे स्कूल की वेबसाइट पर उसी दिन अपलोड करनी होगी.
– 18 जनवरी को लॉटरी का रिजल्ट होगा जारी. रिजल्ट स्कूल की वेबसाइट के साथ ही नोटिस बोर्ड में भी चस्पा करने का आदेश.– प्राइवेट स्कूल एडमिशन की पूरी प्रक्रिया का प्रमाणिक तौर पर दस्तावेजीकरण करें, ताकि शिकायत की स्थिति पर उसकी जांच की जा सके.
– लॉटरी के दौरान कम से कम पांच अभिभावक जरूर मौजूद हों, इसे सुनिश्चित किया जाए.—————————–
सभी सर्टिफिकेट की होगी जांच
शहर के सभी प्राइवेट स्कूलों में फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर एडमिशन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इसी वजह से सभी स्कूल प्रबंधन द्वारा इस बार यह तय किया गया है कि लॉटरी में जिन बच्चों का नाम निकल जाता है, उन बच्चों के सर्टिफिकेट (जन्म व जाति प्रमाण पत्र) की जांच करवायी जाएगी.सभी प्राइवेट स्कूलों को गाइडलाइन जारी कर दी गयी है. लॉटरी में पारदर्शिता बरतनी ही होगी. पर्यवेक्षक की निगरानी में सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
-आशीष कुमार पांडेय, जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है